Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017
पहले सुना करते थे... हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई-भाई सिर्फ चार धर्म के लोग होते थे और सब आपस में भाई-भाई होते है ऐसा सिखाया जाता था.... आजकल समय बदल गया जनाब और धर्म भी समय के साथ नयी उत्पत्ति लेते गए ....शायद उतपत्ति तो नहीं कह सकते लेकिन नेताओ ने बांटो और राज करो के नाम पर लोगो में यह विभेद ज्यादा कर दिया अब बदले हुए दौर में धर्म के नाम कुछ इस प्रकार है मुस्लिम, सिख ,ईसाई , दलित, ब्राह्मण , राजपूत, गुर्जर, जाट, फिर सामन्य वर्ग ,ओबीसी वर्ग और भी कुछ जिनसे ने ताओ को फायदा मिल सके ... सबसे बड़ा धर्म हिन्दू धर्म को तोड़कर बिलकुल बिखेर दिया क्योकि देश के दुश्मन जानते है पेड़ को गिराना है तो पेड़ की सबसे बड़ी जड़ एवं मजबूत डाली को अलग कर दो,पेड़ को सरलता से गिराया जा सकता है ...और शायद हम सबसे मजबूत डाली आज उन्ही चंद देश के दुश्मनो के बहकावे में आकर बिखर कर कमजोर हो गए ... काश वापस से हिन्दू सिर्फ हिन्दू रहे ....और सबको दिखा सके महाराणा प्रताप के साथ देने वाले भील थे किन्तु उन्होंने राणा की जाती नहीं देखि न ही राणा ने भील से उनकी जाती पूछी .....हिन्दू थे हिन्दू का साथ दिया .....

My opinion regarding set accountability for Kota's ranking in cleanness survey held by GOI , Rajasthan Patrika

Responsible person should take accountability and mull on current condition instead of painting this with political color ......  

Jai -Hind , Jai-Bharat

This is my 1st post .... I am here to spread awareness among concern citizens ...