रेलवे आम जन
के डीएनए में
है ,इसके बिना
आजकल शायद जिंदगी
की रेस पूरी
नहीं हो सकती
...गरीबो का जहाज़
कहा जाता है
रेलवे को और
दुनिया में चौथे
बड़े नंबर का
नेटवर्क है भारतीय
रेल का ..
लेकिन किस तरह
से भारतीयों की
मजबूरियों का फायदा
उठता है रेलवे
ये जानकर हैरान
रह जायेंगे अपन
सब.
रेलवे में कई
तरह के कोटे
होते है एक
ही कोच में
,जनरल रिजर्वेशन कोटा
, तत्काल कोटा , लेडीज कोटा,
पूल्ड कोटा, रिजर्वेशन
अगेस्न्ट कैंसलेशन आदि ...
अब जाने एक कैलकुलेशन से किस तरह होता है विभाजन सीट्स का ..
मन लीजिये एक ट्रैन
में 12 स्लीपर कोच है
और हर कोच
में 72 सीटें
है
यानि टोटल सीट्स
= 12 *72 = 864 सीट्स
उसमे से 30 % यानि की 259 सीट्स, तत्काल के लिए ( तत्काल की संख्या ट्रैन के ऊपर निर्भर करती है)
2 सीट्स प्र्त्येक कोच में
महिलाओ के लिए
स्पेशल यानि की
= 2 *12 = 24 सीट्स
8% पूल्ड**
कौटा यानि की 69 सीट्स
टोटल सीट्स =
864 – 259 – 24 – 69 = 512
अब यह
512 सीट्स
शेष रहती है
जनरल पीपल के
लिए रिजर्वेशन के
लिए ...यदि आप
यह सोच रहे
है तो यह
सरासर गलत है…..
(पूल्ड कोटा- ( सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन के मध्य आने वाले स्टेशन से किया गया टिकट))
आगे गौर फरमाए
यदि एक कोच
में 9 साइड
लोअर बर्थ है
और कुल कोच
12 है तो-
12*9= 108 seats
इस 108 में से केवल
35% सीट्स
यानि की 37,
है जो जनरल
रिजर्वेशन के लिए
उपलब्ध होती है
जबकि बाकि की 71
सीट्स रिजर्वेशन अगेंस्ट
कैंसलेशन (RAC)के लिए रिज़र्व
रख ली जाती
है जबकि
RAC में बर्थ
आधी किन्तु किराया
पूरा लिया जाता
है और यही
RAC
की सीट वेटिंग वालो को
दे दी जाती
है यदि कोई
कन्फर्म टिकट कैंसल
करवाता है तो
...
कुल में 864 से सिर्फ 441 अथार्त केवल 51% सीट्स ही जनरल रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध होती है
कुल में 864 से सिर्फ 441 अथार्त केवल 51% सीट्स ही जनरल रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध होती है
इंडिया टुडे 2012 में छपे एक आर्टिकल में बताया गया है की
- · A.C. 2nd में RAC की 10 जबकि A.C. 3rd में 16 सीट्स होती है I
- · एक RAC सीट से 2 बर्थ का पैसा रेलवे कमाता है I
- · मतलब जनरल रिजर्वेशन क लिए 864 में से सिर्फ 441 सीट्स उपलबध होती है ...
- · स्लीपर कोच में तत्काल चार्जेज कम से कम 100 रुपये एवं अधिकतम 200 रुपये होता है...
- · A.C. C.C कोच में तत्काल चार्जेज कम से कम 125 रुपये एवं अधिकतम 225 रुपये होता है...
- · A.C. 3rd कोच में तत्काल चार्जेज कम से कम 300 रुपये एवं अधिकतम 400 रुपये होता है...
- · A.C. 2nd & Executive कोच में तत्काल चार्जेज कम से कम 400 रुपये एवं अधिकतम 500 रुपये होता है...
( (यह जानकारी नेट के माधयम से मिली है न की कोई अधिकारिकक पुष्टि इसकी करता है)
Comments
Post a Comment