कोटा की शैक्षणिक नगरी के साथ-साथ भारत के मानचित्र पर अपनी पहचान कई और क्षेत्रों में भी बहुत ही तेजी से बन रही है ....यहाँ शिक्षा का वातावरण आबो हवा में है , यहाँ के लोगो के का व्यवहार कबीले तारीफ है...
इसी कड़ी में कोटा की छात्र राजनीती भी अपने पाँव पसार रही है..उसी के सिलसिले में ,मै एक ऐसे शख्स की बात कर रहा हु जो कोटा में एक उभरते हुए सूरज की तरह बढ़ रहा है ....वह शख्स है शुभम स्वामी .... ।
कौन है शुभम स्वामी ???
पिछले एक-दो सालो से छात्रों के जुबान पर अपना नाम चढ़ाने वाला शुभम स्वामी ,,,राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय कोटा से ABVP के टिकट से महासचिव पद पर उम्मीदवार है,पहले जान ले शुभम स्वामी एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है ,जिसके परिवार से कोई खास राजनीती परिवेक्ष नहीं है ....ईमानदारी एवं सादगी से जिंदगी जीने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाला शुभम पढ़ाई में बचपन से बहुत तेज रहा ....शुभम अपनी सादगी एवं जिंदादिली से जाना जाता है .....दबंग अंदाज , सरहनीय कार्यो एवं हमेशा छात्रों के हितो के लिए अग्रसर रहने वाले शुभम स्वामी को बहुत जल्द ही छात्रों ने अपना नेता स्वीकार कर लिया ..
चाहे मुद्दा सीट बढ़ाने का हो, फीस का हो या रीटोटलिंग के बाद रिजल्ट जल्दी से घोषित करने का ..चाहे एग्जाम आने पर छात्रों को सूचित करने का हो या टाइम टेबल आने पर छोटी-छोटी जागरूकता फैलाने की ....हर वक्त, हर छोटे से लेकर बड़े विषयो तक शुभम की पहुँच रही एवं वह छात्रों के हितो के लिए सजग रहा...इसी वजह से छात्रों की पसंद बनकर बहुत ही तेजी से शुभम ने लोकप्रियता हासिल की ...
बिना किसी भेदभाव के शुभम के हाथ सबके लिए तत्पर रहे ....उसकी सादगी वाली छवि से हर छात्र उसके साथ बात चीत करने में सहज महसूस करने लगा ...और इतनी राजनीती करने के बाद भी शुभम ने सिर्फ अच्छी और परिपक़्व राजनीत की परिचय दिया ...।
क्यों पसंद करते है शिक्षक भी शुभम को?
शुभम एक छात्र नेता की तरह उभरा है किन्तु अन्य छात्रों नेताओ की तरह कभी भी उनसे भारत के संस्कारो तहत गुरु की इज्जत की .शुभम ने यह हमेषा ध्यान रखा की गुरु के बिना कुछ नहीं और इसी वजह से उसने कभी अपनी मर्यादा नहीं लाँघि और इसी व्यवाहर की वजह से वो अन्य नेताओ से अलग अपनी पहचान बनाने में सफल रहा और शिक्षकों की पसंद बना ..........शिखको ने भी दबी जुबान से अपना आशीर्वाद एवं समर्थन शुभम को दिया है ...और हजारो छात्रों की दुआओ से शुभम इस बार प्रचंड बहुमत से विजय होगा ऐसा कई छात्रों का दावा है ...
यदि आप भी शुभम को सपोर्ट करते है तो शुभम को वोट देकर विजय बनाये ....
जय-हिन्द
Comments
Post a Comment