Skip to main content

चीन,पाकिस्तान से नहीं ..पहले घर के गद्दारो पर दिखाओ जोर .

चीन,पाकिस्तान से नहीं ..पहले घर के गद्दारो पर दिखाओ जोर ....
कश्मीर में मरते जवान हो या फिर राजस्थान में जाटो का ट्रैन ट्रक पर कब्ज़ा ..एक आम बात सी हो गयी हिंसा होना भारत जैसे शांति प्रिय देश में ..क्या आम इंसान जो ईमानदारी से चैन से जीना चाहता है उसके लिए सच में भारत सपनो का देश होता जा रहा है ...कभी आरक्षण के लिए उसकी बलि चढ़ती है तो कभी किसानो के नाम पर राजनीती करके..तो कभी उसको छला जाता है सरकार के द्वारा ,कभी विपक्ष के अड़ियल रवैये से....क्या हो गया मेरे सपनो के भारत को ....कभी एक मंत्री बलात्कारी को दस हजार रुपये कॅश एवं सिलाई मशीन देता है तो जानी मानी यूनिवर्सिटी के विधार्थी ,शिक्षक एक आतंकवादी की फांसी की बरसी मना रहे होते है...कभी ट्रिपल तलाक पर मुँह में दही ज़माने वाले लोग शनि मंदिर पर महिलाओ के अधिकारों पर सरकार के कपडे फाड् रहे  होते है ....

लेकिन अब एक नया युग आ गया ...बाबा-मौलवी युग ...इनके आगे सारी सरकार फ़ैल है ...भगवन से ज्यादा हर सरकार इनको मनाने में लगी रहती है ....चुनाव से पहले इनके दरबार में हाजिरी लगाना साँस लेने से भी जयदा जरुरी हो जाता है...और उसी का परिणाम आज हरयाणा में सबके सामने है, कुछ लोगे तो ...बहुत कुछ देना पड़ेगा महाराज ..लेकिन कुछ लिए बिना कुर्सी भी नहीं मिलती ..कुर्सी तो पांच साल के लिए मिल गयी यह घटना तो दस दिन में भूल जायेंगे लोग...और बाबा से तो अंदर से सेटिंग कर ही लेंगे .....आज हरयाणा में सरकार का जो रवैया रहा वो धिक्कार के लायक है जब कोर्ट ने पहले से धारा 144 लगा दी एवं सरकार को बार-बार आगाह किया तबै भी सरकार के हाथ ,पांव एवं मुँह क्यों बंधे रहे? ...क्यों करते हो ऐसी डील की सही इंसान ही बंधक बन जाये ...आज तो बस यह बताया की यह बलात्कारी है ..अभी तो सजा का ऐलान बाकि है ...पता नहीं 28 अगस्त को क्या कहर बरसेगा मेरे भारत की धरती पर.... के पता सरकार फिर से सो जाये ....


इसमें कोई शक नहीं की हरयाणा सरकार बिल्कलु फ़ैल सरकार है ..चाहे बात राम रहीम की हो या हो राम पल की ..या फिर जाट आंदोलन ...हर बार मुसीबत का पहाड़ तो आम इंसान पर ही टूटता है ...
देश की हालत आज इस तरह हो गयी की एक सो पच्चीस करोड़ जनसख्या वाले देश में आज भी सरकार से ज़्यदा बाबा ,मौलवी का राज हो गया .....देश के बाहर दुश्मनो से निपटने का ख्वाब तो बाद में देखना पहले इन चंद गद्दारो से निपटने में आप लोगो की जान निकल गयी साहब  ...अब जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई करेगा आम इंसान टैक्स देकर ....थोड़े दिनों बाद इन गिरफ्तारी में से छुटपन लोग जेल जायेंगे बड़े लीडर ....बाबाजी की बूटी खाकर बाहर आ जायेंगे ....और नहीं तो फिर से एक और आंदोलन ...
कब तक चलेगा ऐसा ....एक बात की तसल्ली तो है मोदी सरकार कारवाही से डर तो नहीं रहे वरना अभी तक सिर्फ छोटे लोगो पर ही कारवाही होती थी ....बड़ी मछली तो गिनती की ही पकड़ाई में आयी थी....
लेकिन बड़ी मछली पकड़ने से पहले से जो छटपटाहट होती है उससे बचने का उपाय क्यों नहीं ढूंढते आप ..कही भारत में अब यह ट्रेंड सेट न हो जाये की ...जो भी मांग करनी हो ,,तोड़ फोड़ ....आगजनी कर दे ..सरकार अपने आप झुक जाएगी ......गया वो समय जब अहिंसा के दम पर आंदोलन किये जाते थे ...अब तो चोरी करके आँख दिखाओ वाला समय है ...और धिक्कार है उन चमचो पर जो अंध भक्त बने हुए है मौलवी ..बाबाओ के ...कौन है आज की इन तीस मौतों का जिम्मेदार ? कौन है जाट आंदोलन के समय हुई महिलाओ की आबरू नीलम करने का जिम्मेदार ? कौन है राम पल के समय हुई हिंसाओं  में मौत का जिम्मेदार ....
सरकार ...आम इंसान ...या हमारा अन्धविश्वास ?
जवाब जरूर देना जिस किसी के पास हो ...बाकि अब पता नहीं कौनसा बाबा पकड़ाए में आये..बस ये निश्चित है देश के बाहर की नहीं पहले देश के अंदर की सफाई करो अच्छे से ...मजबूत इच्छाशक्ति के साथ....
जय हिन्द जय भारती

Comments

Popular posts from this blog

देव भूमि हिमाचल को मिला "कृष्ण भक्त" सादगी और परोपकार के धनि निर्देशक आई आई टी मंडी के लिए,बहुतो के पेट में हो रहा दर्द

हिमाचल आई आई टी मंडी को लगभग 2 वर्षो बाद पुर्णकालिन निर्देशक मिल ही गया है. इससे पहले आई आई टी मंडी में निर्देशक श्री टिमोथी ऐ गोनसाल्वेस थे जिन्होंने 10 वर्षो से भी ऊपर आई आई टी मंडी में निर्देशक के पद पर कार्य किया था.  उनके कार्यकाल के समय कई कोर्ट केस भी हुए, घोटालो के आरोप लगे जो अभी तक उच्च न्यायलय में विचाराधीन है. अब आई आई टी मंडी जो की देव भूमि हिमाचल के सबसे बड़े जिले मंडी में स्थित है, को एक दशक बाद दूसरा, नया पूर्णकालिक निर्देशक मिला है जिनका नाम  श्री "लक्ष्मीधर बेहेरा"है.किन्तु यह दुखद है की उनके निर्देशक नियुक्त करने की घोषणा के बाद एवं पद ग्रहण करने से पूर्व ही उनको बेवजह की कंट्रोवर्सी में खींच लाया गया और एक एजेंडा के तहत नरेटिव सेट कर दिया गया .  यह इसलिए हुआ क्योकि वो तिलकधारी है, श्री कृष्ण के उपासक है,सेवा भावी है , छल कपट, आडम्बर से दूर है. सूट-बूट, कोट-पेंट के बजाय कई बार धोती एवं सादा सा कुर्ता पहन, गले में तुलसी माला धारण कर अपने कर्मो का निर्वहन करते है.      प्रोफ बेहेरा के बारे में थोड़ा सा जान ले... प्रोफ बेहेरा आई आई टी कान...

नवरात्रे हुए सम्पन्न, देखते है मातारानी के पांडाल में गरबे के आयोजन में नाचने वाले कितने काफिर पर जारी होता है फतवा...

उत्तर प्रदेश में हर-हर शम्भू भजन की कॉपी गाने वाली तीन तलाक पीड़िता गायक कलाकार फ़रमानी नाज हो या फिर अलीगढ़ की रूबी खान जिसने खुद के घर में गणेशोत्सव पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की और तो और रांची की योग सिखाने वाली टीचर राफिया नाज तक को इस्लाम धर्म के तथाकथित नियमो के विपरीत जाने के आरोप पर फतवे का सामना करना पड़ा।आगे बात करे तो भारतीय क्रिकेट के स्टार मोहम्मद शमी तक के ख़िलाफ़ दशहरे की शुभकामनाएं देने के जुर्म में इस्लाम के मौलाना-मौलवियों ने फतवे जारी करने की धमकी दे डाली थी । लेकिन पुरे नो दिन के नवरात्रि निकल गए, समस्त गरबे भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गए, मेरी निगाहे टक-टकी लगाकर देश के किसी भी कोने से, मातारानी के पांडाल में उनके चारो तरफ परिक्रमा करते हुए धूम-धाम से जयकारा लगाते, संगीत पर नाचने-गाने वाले मुस्लिम काफिरो के ख़िलाफ़ फतवे का इंतजार कर रही है। इस्लाम में मूर्ति पूजा, नाचना-गाना, दूसरे धर्म के धर्म स्थलों पर जाकर माथा टेकना, यहाँ तक भारत माता की जय, वन्दे मातरम नारे लगाना तक हराम है, फिर इन मुस्लिम युवाओं के ख़िलाफ़, जो अपनी पहचान ऊँचे पजामे, जालीदार गोल टोपी, बिना मू...

आंदोलनजीवियों के हथकंडो से कब तक होते रहेंगे राजमार्ग बंधक,क्या आमजन के फंडामेंटल राइट्स की परवाह नहीं किसी को?

 दिल्ली के पास स्थित शम्भू बॉर्डर पर डेरा डाल कर तथाकथित पंजाब से आये किसानों का प्रर्दशन चल रहा है और वो देश की राजधानी दिल्ली में घुसने की मांग कर रहे है, जबकि केंद्र सरकार पिछले आंदोलन जिसमे (लालकिले पर खालिस्तानी झंडा लहराने और पुलिस को बुरी तरह पीटने) बड़ी अराजकता होने से सरकार की बुरी स्थिति हो गयी थी, से सबक लेकर इनको बॉर्डर पर ही रोकने पर आमादा है।। तथाकथित पंजाब से आये किसानों के इरादों और बातो से ऐसा प्रतीत होता है जैसे मुगलिया सल्तनत ने दिल्ली पर कूंच कर दी हो और वह दिल्ली के राजा को डरा धमका कर गद्दी से हटाना चाहते हो। जिस तरह की तस्वीरें शम्भू बॉर्डर से आ रही है उन्हें देखकर किसी भी तरीके से मासूम अन्नदाता किसानो का आंदोलन यह कहा ही नहीं जा सकता।                   आम आदमी पार्टी की सरकार वाले राज्य पंजाब से 10 हजार के लगभग इन तथाकथित अन्दोलनजीवियो का आगमन हुआ है,लगता है शायद इनको एजेंडा के तहत भेजा गया हो भारत सरकार के खिलाफ किसानो के नाम से हुड़दंग मचाकर परेशां करने का। चूँकि लोकसभा चुनाव का बिगुल अब बजने ही वाला है...