नेशनल अख़बार अमर उजाला में प्रकाशित खबर.. रेल भवन दिल्ली का LED लाइट्स लगने से पहले 2012 से 2016 तक सालाना एवरेज बिल लगभग 4.476 करोड़ था जो की 2017 में लगभग पूरी लाइट LED होने के बावजूद यह बढ़कर 19 करोड़ से ज्यादा हो गया ...जबकि पीएम ऑफिस का सालाना एवरेज बिल 1 करोड 77 लाख 7 हजार है और पूरी लाइट्स LED आधारित है, सभी बिजली उपकरण LED बेस्ड होने पर लोड कम होता है, एनर्जी डिपार्टमेंट के अनुसार LED आधा रित उपकरण लगाने से आपका बिल 80 प्रतिशत तक कम हो जायेगा लेकिन रेल भवन का बिल इतना ज्यादा कैसे बड़ा यह एक सवाल खड़ा करता है... मेने सरकारी बिल्डींगस में LED लगवाने के लिए पिछले साल 2016 प्रयास किया तो जानकरी प्राप्त हुई की देश के रेल भवन में लगभग मात्र 3 % LED लाइट है जबकि 97 % ट्यूब लाइट्स और CFL लाइट्स है और रेल भवन के पिछले पांच साल का बिल 23 करोड़ 30 लाख 46 हजार 127 रुपये था यानि की एवरेज बिल 38 लाख ,84 हजार 102 रुपये प्रति महीना रहा ..... .... पीएमओ एवं रेल मंत्री को पत्र लिखक...