Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2017

LED लाइट्स लगने से 19 करोड़ से ज्यादा बढ़ गया रेल भवन ,दिल्ली का 2017 बिजली बिल

नेशनल अख़बार अमर उजाला में प्रकाशित खबर.. रेल भवन दिल्ली का LED लाइट्स लगने से पहले 2012  से 2016 तक सालाना एवरेज बिल लगभग 4.476 करोड़ था जो की 2017  में लगभग पूरी लाइट LED  होने के बावजूद यह बढ़कर 19 करोड़ से ज्यादा हो गया ...जबकि पीएम  ऑफिस का सालाना एवरेज बिल 1 करोड 77 लाख 7 हजार है और पूरी लाइट्स LED आधारित है, सभी बिजली उपकरण LED बेस्ड होने पर लोड कम होता है, एनर्जी  डिपार्टमेंट  के अनुसार  LED  आधा रित  उपकरण  लगाने  से  आपका बिल 80 प्रतिशत तक कम हो जायेगा लेकिन रेल भवन का बिल इतना ज्यादा कैसे बड़ा यह एक सवाल खड़ा करता है...  मेने सरकारी बिल्डींगस में LED लगवाने के लिए पिछले साल  2016 प्रयास किया तो जानकरी प्राप्त हुई की देश के रेल भवन में लगभग मात्र 3 % LED लाइट  है जबकि 97 % ट्यूब लाइट्स और CFL लाइट्स है और रेल भवन के पिछले पांच साल का बिल 23 करोड़ 30 लाख 46 हजार  127 रुपये था यानि की एवरेज बिल 38 लाख ,84 हजार 102 रुपये प्रति महीना रहा ..... .... पीएमओ एवं रेल मंत्री को पत्र लिखक...

किसी को ट्वीटर पर फॉलो करना ..प्रधानमंत्री का बड्डपन है ...उसके व्यक्तित्व का सर्टिफिकेट नहीं ..........

किसी को ट्वीटर पर फॉलो करना .. प्रधानमंत्री का बड्डपन है ... उसके व्यक्तित्व का सर्टिफिकेट नहीं .... मीडिया , सोशल मीडिया हर तरफ कुछ समय से प्रधानमंत्री मोदी जी का किन्ही लोगो को फॉलो करना चर्चा का विषय बना हुआ है .. कोई भी व्यक्ति यदि किसी अभद्र भाषा का प्रयोग करता है तो आजकल सबसे पहले देखा जाता है की मोदी जी उसे फॉलो तो नहीं कर रहे ? यदि ऐस पाया जाता है तो ... तो उसको बहुत बड़ा चढ़ा कर बताया जाता है ... इसी शृंखलना में अभी एक पत्रकार जो हिंदूवादी संगठनों , आरएसएस के खिलाफ काफी उत्तेजना भरे लेख लिखा करती थी .... उनकी गोली   मारकर   हत्या   कांग्रेस   शासित राज्य में हो गयी ... और इसी मुद्दे पर दो तरह के लोग अपनी भावनाये व्यक्त कर रहे है ,  पहले वो   जो इस हत्या को गलत मानकर सीधे रूप से  प्रधानमंत्री को जिम्मेदार मान  रहे है .. जैसे प्रधानमंत्री ने विदेश से फोन करके उस बुजुर्ग पत्रकार की हत्या का आदेश दिय...