किसी को ट्वीटर पर फॉलो करना ..प्रधानमंत्री का बड्डपन है ...उसके व्यक्तित्व का सर्टिफिकेट नहीं ..........
किसी
को ट्वीटर पर फॉलो करना
..प्रधानमंत्री का बड्डपन है
...उसके व्यक्तित्व का सर्टिफिकेट नहीं
....
मीडिया,
सोशल मीडिया हर तरफ कुछ
समय से प्रधानमंत्री मोदी
जी का किन्ही लोगो
को फॉलो करना चर्चा का विषय बना
हुआ है ..कोई भी व्यक्ति यदि
किसी अभद्र भाषा
का प्रयोग करता है तो आजकल
सबसे पहले देखा जाता है की मोदी
जी उसे फॉलो तो नहीं कर
रहे ? यदि ऐस पाया जाता
है तो ...तो उसको बहुत
बड़ा चढ़ा कर बताया जाता
है...इसी शृंखलना में अभी एक पत्रकार जो
हिंदूवादी संगठनों,आरएसएस के खिलाफ काफी
उत्तेजना भरे लेख लिखा करती थी ....उनकी गोली मारकर हत्या कांग्रेस शासित राज्य में हो गयी ...और
इसी मुद्दे पर दो तरह
के लोग अपनी भावनाये व्यक्त कर रहे है, पहले वो जो
इस हत्या को गलत मानकर
सीधे रूप से प्रधानमंत्री को जिम्मेदार मान रहे है ..जैसे प्रधानमंत्री ने विदेश से
फोन करके उस बुजुर्ग पत्रकार
की हत्या का आदेश दिया
हो...और दूसरे वो
..जो इस हत्या पर
भी अपनी भड़ास निकालना कम नहीं कर
रहे और हत्या को
सभी मायनो में सही बता कर अपनी मूर्खता का परिचय दे रहे है .......कई ने तो
आगामी टॉप फाइव लिस्ट भी बना ली
जिसमे सर्व प्रथम सागरिका घोष का नाम बताया जा रहा है ....उसी बीच दूसरी श्रेणी के लोगो की
ट्वीटर लिस्ट खंगाली जा रही है और उस
में यदि मोदी जी का फॉलोविंग
मिल गया तो मुद्दा बड़ा
बनाकर बताया जा रहा है ,आज
भारतीय जनता पार्टी के सुचना विभाग
के प्रधान ने प्रेस रिलीज़
करके बताया की मोदी जी
का किसी को फॉलो करना उसके व्यक्तित्व का सर्टिफिकेट नहीं
है आगे
वो कहते है-
प्रधानमंत्री
के फॉलो करने वाले मुद्दे को जिस तरह
तूल दिया जा रहा है
वो सरसर गलत है ....प्रधानमंत्री बड़े दिल वाले एवं देश के पहले ऐसे
प्रधानमंत्री है जो साधारण
लोगो को भी सोशल
मीडिया पर फॉलो करते
है एवं उनसे वार्तालाप करके देश के विभिन्न मुद्दों
पर उनके विचार जानते है, वो देश के
ऐसे प्रधानमंत्री है जो वास्तविकता
में अभियक्ति की आज़ादी को
स्वीकार करते है और किसी
को भी unfollow या
ब्लॉक नहीं करते
प्रधानमंत्री
का किसी को फॉलो करना
किसी के व्क्यक्तित्व का
सर्टिफिकेट नही-
आगे
सुचना विभाग के प्रधान कहते
है की प्रधानमंत्री का
किसी को फॉलो करना
उसके व्यक्तित्व का सर्टिफिकेट नहीं
और नहि उसके व्यवहार की गारंटी है
की वो किस तरह
व्यहवार करे...
प्रधानमंत्री
तो राहुल गाँधी को भी फॉलो
करते है जो लूट
और फ्रॉड के आरोपी है,
प्रधानमंत्री केजरीवाल जी को भी
फॉलो करते है जो उन्ही
की पार्टी की कार्यकर्त्ता को
बोलते हुए वीडियो में पाए गए की सेटल
कर लो जब कार्यकर्त्ता
ने एक बड़े पदाधिकारी
के खिलाफ संगीन आरोप लगाए थे ....
राहुल
गाँधी, अरविन्द केजरीवाल जैसे बड़े नेता भी करते है
अभद्र भाषा का प्रयोग करेने
वालो को-
राहुल गाँधी भी तहसीन पूनावाला
को फॉलो करते है जो हमेशा
अभद्र भाषा का प्रयोग करते
है ....केजरीवाल जी भी रोडीज़
के कलाकार को फॉलो करते
है जो खुलेआम लोगो
को गालिया देते है ...उसी में कांग्रेस के कई बड़े
एवं अरविन्द केजरीवाल जैसे नेता अभिषेक मिश्रा जैसे लू को फॉलो
करते है जो खुल्ले
आम गालिया देते है एवं महिलाओ
को धमकी तक देते है
...
कई
ऐसे बड़े नेता है जो इस
तरह अन्य लोगो को फॉलो करते
है किन्तु किसी अन्य के फॉलो करने
पर न मीडिया सवाल
उठता है न ही
कोई और बुद्धिजीवी....
Comments
Post a Comment