Skip to main content

LED लाइट्स लगने से 19 करोड़ से ज्यादा बढ़ गया रेल भवन ,दिल्ली का 2017 बिजली बिल



नेशनल अख़बार अमर उजाला में प्रकाशित खबर..
रेल भवन दिल्ली का LED लाइट्स लगने से पहले 2012  से 2016 तक सालाना एवरेज बिल लगभग 4.476 करोड़ था जो की 2017  में लगभग पूरी लाइट LED  होने के बावजूद यह बढ़कर 19 करोड़ से ज्यादा हो गया ...जबकि पीएम  ऑफिस का सालाना एवरेज बिल 1 करोड 77 लाख 7 हजार है और पूरी लाइट्स LED आधारित है,सभी बिजली उपकरण LED बेस्ड होने पर लोड कम होता है,
एनर्जी  डिपार्टमेंट के अनुसार LED आधारित उपकरण  लगाने से 
आपका बिल 80 प्रतिशत तक कम हो जायेगा लेकिन रेल भवन का बिल इतना ज्यादा कैसे बड़ा यह एक सवाल खड़ा करता है... 
मेने सरकारी बिल्डींगस में LED लगवाने के लिए पिछले साल  2016 प्रयास किया तो जानकरी प्राप्त हुई की देश के रेल भवन में लगभग मात्र 3 % LED लाइट  है जबकि 97 % ट्यूब लाइट्स और CFL लाइट्स है और रेल भवन के पिछले पांच साल का बिल 23 करोड़ 30 लाख 46 हजार  127 रुपये था यानि की एवरेज बिल 38 लाख ,84 हजार 102 रुपये प्रति महीना रहा .....
.... पीएमओ एवं रेल मंत्री को पत्र लिखकर इसकी सुचना दी और रेल मंत्री को दिनांक 07 नवंबर 2016  को पत्र लिख कर रेल भवन में LED लाइट्स की संख्या को बढ़ाने एवं ट्यूब लाइट्स , CFL आदि लाइट्स को घटने का सुझाव दिया, पत्र के माधयम से मेने  बताया की  रेल भवन में आज भी सिर्फ सिर्फ 3  प्रतिशत के लगभग ही LED लाइट्स है जिस कारन रेल भवन का महीने का एवरेज बिल 38 लाख से जयदा है जबकि प्रधनमंत्री ऑफिस में पूरी LED लाइट्स है और उनका बिल एवरेज बिल 14 .75  लाख प्रति महीना है ।
पत्र में LED के फायदे एवं बताया की 17 नवंबर 2014  को CPWD ने सभी केंद्रीय  सरकारी भवनों में पुराणी लाइट्स को हटा कर LED लाइट लगाने का निर्देश जारी किया है और सभी M.P हाउस में LED लाइट लगा दी गयी है फिर भी रेल भवन में LED लाइट्स नहीं है 
उसके बाद 17  फ़रवरी 2017  को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड दिल्ली(EESL) से पत्र प्राप्त हुआ और सुझाव का स्वागत किया और धन्यवाद दिया और बताया की रेल के सभी भवनों में LED बेस्ड लाइट्स एवं सभी उपकरण जैसे एयर कंडीशनर ,चाट के पंखे ,,पानी के पंप, कंप्रेसर आदि लगा दी जाएगी ....
EESL ने सुझाव का स्वागत किया 

उसके उपरांत 19  जुलाई 2017  को प्राप्त  सुचना में पता चला की रेल भवन में लगभग 97  प्रतिशत LED लगा दी गयी लेकिन अकेले 2017  का बिल 15  करोड़ से ज्यादा आया जबकि 2012  से 2016  का सालाना एवरेज बिल 4 .46  करोड़ था ...







Calculation how estimate 2017 bill amount-
2012+2013+2014+2015+2016= 23,30,46,127 Rs------------------------Eq.-
Annual average= 233046127/5=4,66,09,225 Rs  
Now-
2013+2014+2015+2016+2017=38,06,55,712 Rs-------------------------Eq.-2

Now Eq.2 - Eq.1
            2013+2014+2015+2016+2017=38,06,55,712
- 2012+2013+2014+2015+2016= 23,30,46,127
_____________________________________
 2017-2012= 147609585
2017= 14,76,09585+ 2012
Bec Annual average bill for 2012 to 2016 is 4,66,09,225
so that ...
2017= 14,76,09585 +4,66,09,225

2017= 19,42,18,810 Rs

Comments

Popular posts from this blog

देव भूमि हिमाचल को मिला "कृष्ण भक्त" सादगी और परोपकार के धनि निर्देशक आई आई टी मंडी के लिए,बहुतो के पेट में हो रहा दर्द

हिमाचल आई आई टी मंडी को लगभग 2 वर्षो बाद पुर्णकालिन निर्देशक मिल ही गया है. इससे पहले आई आई टी मंडी में निर्देशक श्री टिमोथी ऐ गोनसाल्वेस थे जिन्होंने 10 वर्षो से भी ऊपर आई आई टी मंडी में निर्देशक के पद पर कार्य किया था.  उनके कार्यकाल के समय कई कोर्ट केस भी हुए, घोटालो के आरोप लगे जो अभी तक उच्च न्यायलय में विचाराधीन है. अब आई आई टी मंडी जो की देव भूमि हिमाचल के सबसे बड़े जिले मंडी में स्थित है, को एक दशक बाद दूसरा, नया पूर्णकालिक निर्देशक मिला है जिनका नाम  श्री "लक्ष्मीधर बेहेरा"है.किन्तु यह दुखद है की उनके निर्देशक नियुक्त करने की घोषणा के बाद एवं पद ग्रहण करने से पूर्व ही उनको बेवजह की कंट्रोवर्सी में खींच लाया गया और एक एजेंडा के तहत नरेटिव सेट कर दिया गया .  यह इसलिए हुआ क्योकि वो तिलकधारी है, श्री कृष्ण के उपासक है,सेवा भावी है , छल कपट, आडम्बर से दूर है. सूट-बूट, कोट-पेंट के बजाय कई बार धोती एवं सादा सा कुर्ता पहन, गले में तुलसी माला धारण कर अपने कर्मो का निर्वहन करते है.      प्रोफ बेहेरा के बारे में थोड़ा सा जान ले... प्रोफ बेहेरा आई आई टी कान...

नवरात्रे हुए सम्पन्न, देखते है मातारानी के पांडाल में गरबे के आयोजन में नाचने वाले कितने काफिर पर जारी होता है फतवा...

उत्तर प्रदेश में हर-हर शम्भू भजन की कॉपी गाने वाली तीन तलाक पीड़िता गायक कलाकार फ़रमानी नाज हो या फिर अलीगढ़ की रूबी खान जिसने खुद के घर में गणेशोत्सव पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की और तो और रांची की योग सिखाने वाली टीचर राफिया नाज तक को इस्लाम धर्म के तथाकथित नियमो के विपरीत जाने के आरोप पर फतवे का सामना करना पड़ा।आगे बात करे तो भारतीय क्रिकेट के स्टार मोहम्मद शमी तक के ख़िलाफ़ दशहरे की शुभकामनाएं देने के जुर्म में इस्लाम के मौलाना-मौलवियों ने फतवे जारी करने की धमकी दे डाली थी । लेकिन पुरे नो दिन के नवरात्रि निकल गए, समस्त गरबे भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गए, मेरी निगाहे टक-टकी लगाकर देश के किसी भी कोने से, मातारानी के पांडाल में उनके चारो तरफ परिक्रमा करते हुए धूम-धाम से जयकारा लगाते, संगीत पर नाचने-गाने वाले मुस्लिम काफिरो के ख़िलाफ़ फतवे का इंतजार कर रही है। इस्लाम में मूर्ति पूजा, नाचना-गाना, दूसरे धर्म के धर्म स्थलों पर जाकर माथा टेकना, यहाँ तक भारत माता की जय, वन्दे मातरम नारे लगाना तक हराम है, फिर इन मुस्लिम युवाओं के ख़िलाफ़, जो अपनी पहचान ऊँचे पजामे, जालीदार गोल टोपी, बिना मू...

आंदोलनजीवियों के हथकंडो से कब तक होते रहेंगे राजमार्ग बंधक,क्या आमजन के फंडामेंटल राइट्स की परवाह नहीं किसी को?

 दिल्ली के पास स्थित शम्भू बॉर्डर पर डेरा डाल कर तथाकथित पंजाब से आये किसानों का प्रर्दशन चल रहा है और वो देश की राजधानी दिल्ली में घुसने की मांग कर रहे है, जबकि केंद्र सरकार पिछले आंदोलन जिसमे (लालकिले पर खालिस्तानी झंडा लहराने और पुलिस को बुरी तरह पीटने) बड़ी अराजकता होने से सरकार की बुरी स्थिति हो गयी थी, से सबक लेकर इनको बॉर्डर पर ही रोकने पर आमादा है।। तथाकथित पंजाब से आये किसानों के इरादों और बातो से ऐसा प्रतीत होता है जैसे मुगलिया सल्तनत ने दिल्ली पर कूंच कर दी हो और वह दिल्ली के राजा को डरा धमका कर गद्दी से हटाना चाहते हो। जिस तरह की तस्वीरें शम्भू बॉर्डर से आ रही है उन्हें देखकर किसी भी तरीके से मासूम अन्नदाता किसानो का आंदोलन यह कहा ही नहीं जा सकता।                   आम आदमी पार्टी की सरकार वाले राज्य पंजाब से 10 हजार के लगभग इन तथाकथित अन्दोलनजीवियो का आगमन हुआ है,लगता है शायद इनको एजेंडा के तहत भेजा गया हो भारत सरकार के खिलाफ किसानो के नाम से हुड़दंग मचाकर परेशां करने का। चूँकि लोकसभा चुनाव का बिगुल अब बजने ही वाला है...