नेशनल अख़बार अमर उजाला में प्रकाशित खबर.. |
रेल भवन दिल्ली का LED लाइट्स लगने से पहले 2012 से 2016 तक सालाना एवरेज बिल लगभग 4.476 करोड़ था जो की 2017 में लगभग पूरी लाइट LED होने के बावजूद यह बढ़कर 19 करोड़ से ज्यादा हो गया ...जबकि पीएम ऑफिस का सालाना एवरेज बिल 1 करोड 77 लाख 7 हजार है और पूरी लाइट्स LED आधारित है,सभी बिजली उपकरण LED बेस्ड होने पर लोड कम होता है,
एनर्जी डिपार्टमेंट के अनुसार LED आधा रित उपकरण लगाने से
आपका बिल 80 प्रतिशत तक कम हो जायेगा लेकिन रेल भवन का बिल इतना ज्यादा कैसे बड़ा यह एक सवाल खड़ा करता है...
मेने सरकारी बिल्डींगस में LED लगवाने के लिए पिछले साल 2016 प्रयास किया तो जानकरी प्राप्त हुई की देश के रेल भवन में लगभग मात्र 3 % LED लाइट है जबकि 97 % ट्यूब लाइट्स और CFL लाइट्स है और रेल भवन के पिछले पांच साल का बिल 23 करोड़ 30 लाख 46 हजार 127 रुपये था यानि की एवरेज बिल 38 लाख ,84 हजार 102 रुपये प्रति महीना रहा .....
.... पीएमओ एवं रेल मंत्री को पत्र लिखकर इसकी सुचना दी और रेल मंत्री को दिनांक 07 नवंबर 2016 को पत्र लिख कर रेल भवन में LED लाइट्स की संख्या को बढ़ाने एवं ट्यूब लाइट्स , CFL आदि लाइट्स को घटने का सुझाव दिया, पत्र के माधयम से मेने बताया की रेल भवन में आज भी सिर्फ सिर्फ 3 प्रतिशत के लगभग ही LED लाइट्स है जिस कारन रेल भवन का महीने का एवरेज बिल 38 लाख से जयदा है जबकि प्रधनमंत्री ऑफिस में पूरी LED लाइट्स है और उनका बिल एवरेज बिल 14 .75 लाख प्रति महीना है ।
पत्र में LED के फायदे एवं बताया की 17 नवंबर 2014 को CPWD ने सभी केंद्रीय सरकारी भवनों में पुराणी लाइट्स को हटा कर LED लाइट लगाने का निर्देश जारी किया है और सभी M.P हाउस में LED लाइट लगा दी गयी है फिर भी रेल भवन में LED लाइट्स नहीं है
उसके बाद 17 फ़रवरी 2017 को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड दिल्ली(EESL) से पत्र प्राप्त हुआ और सुझाव का स्वागत किया और धन्यवाद दिया और बताया की रेल के सभी भवनों में LED बेस्ड लाइट्स एवं सभी उपकरण जैसे एयर कंडीशनर ,चाट के पंखे ,,पानी के पंप, कंप्रेसर आदि लगा दी जाएगी ....
EESL ने सुझाव का स्वागत किया |
उसके उपरांत 19 जुलाई 2017 को प्राप्त सुचना में पता चला की रेल भवन में लगभग 97 प्रतिशत LED लगा दी गयी लेकिन अकेले 2017 का बिल 15 करोड़ से ज्यादा आया जबकि 2012 से 2016 का सालाना एवरेज बिल 4 .46 करोड़ था ...
Calculation how estimate 2017 bill amount-
2012+2013+2014+2015+2016= 23,30,46,127 Rs------------------------Eq.- 1
Annual average= 233046127/5=4,66,09,225 Rs
Now-
2013+2014+2015+2016+2017=38, 06,55,712 Rs-------------------------Eq. -2
Now Eq.2 - Eq.1
2013+2014+2015+2016+2017=38, 06,55,712
- 2012+2013+2014+2015+2016= 23,30,46,127
______________________________ _______
2017-2012= 147609585
2017= 14,76,09585+ 2012
Bec Annual average bill for 2012 to 2016 is 4,66,09,225
so that ...
2017= 14,76,09585 +4,66,09,225
2017= 19,42,18,810 Rs
Comments
Post a Comment