इंडियन रेलवे के कैटरिंग में 19.6 % से 53.8% तक की अनैतिक " वैध वसूली" खाने पिने के उत्पादों पर ..हैरान हो जायेंगे देखकर रेलवे की लूट पर ....
रेलवे लगा रहा है रोजाना जाने कितने यात्रियों को चुना , टिकट के साथ खाने-पीने की चीजों पर GST & राउंडिंग ऑफ का फॉर्मूला लगा कर रेलवे कर रहा है अनैतिक "वैध वसूली ".....
रेलवे ट्रेनों के अंदर खानपान की वस्तुओं पर राउंड ऑफ फॉर्मूला लगा कर प्रति यात्री 5 रुपए तक अतिरिक्त वसूल रहा है। खानपान की वस्तुओं का मूल्य 5 रुपए के गुणक यानि 5, 10, 15 व 20 के हिसाब से वसूला जा रहा है। रेलवे ने टिकट बुकिंग के बाद अब ट्रेन में सफर के दौरान खानपान की वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर जो टैक्स पहले 8.66% था उसको बढ़ाकर 18% कर दिया और उस के बाद राउंडिंग ऑफ से दोहरी मार दे रही है । गौरतलब है कि राउंडिंग ऑफ यह ऐसा खेल है, कि जिसमें अगर आपकी वस्तु 5 रु से 10 पैसे भी अधिक होती है। तो ट्रेन में कैटरिंग कॉन्ट्रेक्टर आपसे सीधा 10 रुपए तक वसूलेगा। जुलाई से ही रेलवे GST के साथ राउंडिंग ऑफ से राजधानी, दुरंतो शताब्दी जैसी ट्रेनों में यात्रा करने वालो यात्रिओ को चुना लगा रहा है पत्र सुचना कार्यालय, भारत सरकार की प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 22.08.2017 के अनुसार भा रतीय रेलवे 11लाख यात्रिओ को प्रतिदिन खाना मुहैया करवाता है इनमे से 10 लाख यात्रिओ को ट्रैन के अंदर ही खाना दिया जाता है , मालूम हो रेलवे में हर साल लग भग 68 करोड़ लोग आरक्षण करवाते है ,
रेलवे बोर्ड ने राउंडिंग ऑफ के लिए सर्कुलर जारी किया है। आरटीआई के जवाब में रेलवे ने राउंडिंग ऑफ फॉर्मूले के जरिए वस्तु के वास्तविक मूल्य से अधिक वसूलने की बात को स्वीकार किया है
और तो और रेलवे के लोक सुचना अधिकारी ने इसको लागु करने का कारन बताने से भी इंकार कर दिया, इसको लागु करने का कारन पूछा, तो जिसके जवाब में अधिकारी ने कहा की लोकसूचनाइसके बारे में जानकरी नहीं दे सकता की नियम क्यों लागु हुआ क्यों नहीं
आरटीआई से हुआ खुलासा, 1 जुलाई से GST के साथ 5 के गुणक की व्यवस्था लागू :रेल मंत्रालय से यह जानकारी आरटीआई में मांगी थी। जिसके बाद मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी। नोटबंदी के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने से राउंडिंग ऑफ और दुकानदारों द्वारा खुल्ले पैसों की जगह टॉफी इत्यादि देने पर विरोध करने की अपील की थी। इसके बाद भी रेलवे टिकटिंग व कैटरिंग में राउंडिंग ऑफ के जरिए यात्रियों से वस्तु के वास्तविक मूल्य से अतिरिक्त चार्ज वसूल रहा है।
यह है सर्कूलर में : रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए सर्कूलर में एक जुलाई के बाद से रेलवे ने वास्तविक मूल्य पर 18% GST और राउंडिंग ऑफ के नाम पर 19.6 से 53.8 फीसदी की वृद्वि की है। आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे यदि आप जयपुर से मुंबई दुरंतो में सफर कर रहे हैं। इस दौरान अगर आप ब्रेकफास्ट करते हैं। तो 34 रुपए के ब्रेकफास्ट के लिए आपको 32.3 फीसदी यानि 45 रुपए चुकाने होंगे। जबकि 18 फीसदी जीएसटी के साथ यह कीमत सिर्फ 40.12 रुपए होती है।
विरोध करते हुए लोगो ने रेलवे को भेजा 5 रुपये का चेक
उनका कहना है की रेलवे को पैसे की अत्यंत आवश्यकता है इसीलिए हम हर महीने 05 रुपये का चेक भेजते रहेंगे ,चूँकि रेलवे में कीमत 05/- रुपये के गुणक में होती है इसलिए पांच रुपये का चेक इंडियन रेलवे के नाम भेज रहे है ...
चेक देने वालो में से एक फ़िरोज़ भारती राणा ने बताया की वो जब तक रेलवे राउंडिंग ऑफ के नाम पर लूट को ख़त्म नहीं कर देती वो हर महीने 05/- रुपये का डोनेशन रेलवे को देते रहेंगे....... .
Comments
Post a Comment