रेलवे कैटरिंग में अभी भी 18% GST???, क्या रेलवे बोर्ड को यात्रिओ को लूटना सही लगता है? या लोगो की आँखों में धूल झोंकना पसंद है रेलवे को?
चुनाव की सरगर्मी से पहले जब लोगो में रोष पसरा हुआ था तब अरुण जेटली जी ने GST के सन्दर्भ में मीटिंग बुलाई और तय किया की होटल आदि में जहां खाद्य पदार्थ की बिक्री होती है उसमे GST 18% से 5% कर दिया जाये ....यह छूट चुनाव में वोटर को लुभाने के लिए बहुत अच्छी रही...
डोमिनोज़, मैक डी, होटल आदि में जब GST 18% से 5 % आने के बाद कीमते कम नहीं हुई तो सरकारी महकमे के साथ...आम जनो में भी रोष व्याप्त हो गया था..और हो भी क्यों नहीं आखिर प्राइवेट है तब भी लोगो का हित सर्वोपरि है....और इसी वजह से सरकार को अपील करनी पड़ी की सभी फ़ूड कम्पनी को प्रोडक्ट के बड़े हुए दाम कम करके आम जन को राहत देनी चाहिए ....
लेकिन जब बात रेलवे की आती है तो सरकार क्यों भूल जाती है की रेलवे से भी लोगो को हर जगह चुना लगाया जा रहा है ..या यु कह ले रेलवे की मोबाइल कैटरिंग में बिल नहीं दिया जाता ..अत:लोगो की आँखों में धूल झोंकना आसान है ...
जी हा...ऐसा ही प्रतीत होता है रेलवे के रवैये से ....
रेलवे की स्टैटिक कैटरिंग में 5% तो मोबाइल कैटरिंग में 18% GST क्यों?
जी हा ,रेलवे के कमर्शियल सर्कुलर नंबर 79 दिनांक 01.12.2017 में साफ तोर पर सिर्फ स्टैटिक कैटरिंग की बात की गयी ,जबकि मोबाइल कैटरिंग के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया ,जबकि सर्कुलर नंबर 44 में साफ तोर पर स्टैटिक एंड मोबाइल कैटरिंग के बारे में बात की गयी थी और बताया गया था की 18% GST वसूला जाये
...
...
लेकिन संशोधित सर्कुलर में सिर्फ स्टैटिक यूनिट की बात की गयी है ...और तो और राजधानी ,शताब्दी जैसी ट्रेनों के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है इसी वजह से आज भी कोटा to दिल्ली ट्रैन नंबर 12431 राजधानी एक्सप्रेस के 3rd AC में कैटरिंग का चार्ज 135 रुपये (112 रुपये बेस +18% GST + राउंडिंग ऑफ =135) ही है जो की 5% GST के अनुसार 112+5.7=117.7 रुपये होनी चाहिए ...
लेकिन चूँकि यह अमाउंट टिकट के साथ जुड़कर आता है अत: लोगो की आँखों में धूल झोंकना बहुत ही आसान है ...
(Catering charges after 01.12.2017)
Add caption |
Catering charges before 01.12.2017,before notification regarding 5%GST) |
शिकायत की लेकिन कोई असर नहीं हुआ.....
मेने इसके संदर्भ में GST कौंसिल(CBEC Mitra Helpdesk.) को शिकायत भी की (शिकायत नंबर RJ00005743) लेकिन पॉइंट को अच्छा मानकर...हर बार की तरह किसी और के कंधे पर डाल दिया और शिकायत को बंद कर दी गयी ...
Complaint solution regarding GST in railway |
आखिर अब इंतजार है ...की कब रेलवे अपनी ईमानदारी दिखायेगा और सही कदम उठाएगा ... ...
JAI HIND
JAI HIND
Comments
Post a Comment