Skip to main content

कठुआ & उन्नाव पर रोष..बाकि की बेटियों पर खामोश???

कठुआ & उन्नाव पर रोष..बाकि की बेटियों पर खामोश???
आ की तरह ही सब बेटियों के लिए न्याय की मांग करते तो शायद आज राजनीती गलियारों में इतनी हलचल न होती ....
आ के साथ हर बेटी का हक़ है न्याय मिलना...चाहे मुजरिम तिलक राज हो या मेलम आलम
8 साल की आ पर हुई दरिंदगी ने पुरे देश को झकझोर दिया...होना भी चाहिए आखिर वर्दी वाला ही गुंडा निकला, तिलकधारी ही वहशी निकला....मंदिर जैसी पवित्र जगह पर तीन दिन तक रखा उस बच्ची को...फिर दफ़न करने के लिए २ गज जमीन तक नहीं दी गयी ....क्रूरता की सारी हदें पार की ... उसी तरह उन्नाव में भी हुआ विधायक जी ने एक बच्ची की अस्मत लूट ली और उसी के गुंडे भाई ने उसके ही पिता की निर्मम हत्या करवा दी ....दिल दहल जाता है है ऐसे वाकये सुनकर...इन लोगो को भारत के कानून से नहीं किसी अरब देश के कानून के हिसाब से सजा देनी चाहिए ....
हमे दीपिका सिंह राजावत जैसी कद्दावर वकीलों की तारीफ करनी चाहिए जो कठुआ केस में आ को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही रही है ...दीपिका इंदिरा जयसिंह के NGO  के लिए काम करती है ....लेकिन दुःख हुआ जानकर के इंदिरा जयसिंह  जो की नेशनल एडिशनल सॉलिसिटर जनरल रही है ..उन्होंने 2014 में बीबीसी को इंटरव्यू में बताया की कोई जादुई फार्मूला नहीं जिससे रपे रोका जा सके....और यह खबर वाशिंटन पोस्ट में मई 2014 छपी " इंडिया'स गैंगरेप एंड द फेलियर तो स्टॉप देम"
Washington post regarding rape in india
"लड़को से गलती हो जाती है "जहा जिम्मेदार लोग ऐसे बयां देने वाले हो वहा किसी भी बेटी को इंसाफ नहीं मिलता ...


कुछ दिल को झकझोरने वाले रैप केस-

Latest-

करगहर में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म- (Bihar ,10 April 2018)- 

बिहार के करगहर में सोमवार को एक छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मेराज आलम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बच्ची की हालत नाजुक बताई जाती है। बच्ची की पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी के बाद आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव कर आरोपित को बाहर निकलने की मांग कर रहे हैं। 
बताया गया है कि बच्ची के अंग से खून का स्त्राव बंद नहीं हो रहा है। घटना मंगलवार की शाम तीन बजे की बताई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि छह वर्षीय बच्ची मंगलवार की शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान आरोपी मेराज आलम उसे चॉकलेट खिलाने का लालच देकर घर के अंदर ले गया और दुष्कर्म किया। इसी बीच बच्ची को घर के बाहर नहीं पाकर उसकी मां ने खोजबीन शुरू की। इसके बाद बच्ची के पिता उसे खोजने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने बताया कि आपकी बच्ची आरोपी साथ उसके घर गई है।

1. 70 साल में हवसी मौलवी ने 9 साल की बच्ची से किया रेप,चिल्ला न सके इसलिए मुंह में ठूंसा कपड़ा-

70 साल के मौलवी ने 9 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने किसी को कुछ ना बताने की बात कही और जान से मारने की धमकी भी दी। बच्ची ने दो दिन तक अपने परिवार वालों को कुछ नहीं बताया। तीसरे दिन जब बच्ची के पेट में दर्द और प्राइवेट पार्ट से खून बहने से तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को मामले का पता चला। पूछने पर बच्ची ने रोते बिलखते पूरी आपबीती बताई, बच्ची के बयान पर पुलिस ने पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी मौलवी जफीर आलम (70) को गिरफ्तार कर लिया है।

2.  मौलवी ने पोर्न दिखाकर किया रेप, अब पीडि़तों को मिल रही है धमकी- 

कश्मीर घाटी के बडगाम जिले में बच्चियों को पोर्न दिखाकर उनके साथ रेप करने वाले मौलवी द्वारा पीड़‍ित लड़कियों को धमकाए जाने का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि मौलवी को 5 लड़कियों के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है और उस पर आऱोप है कि उसने लड़कियों को शिक्षा देने के बहाने उनका शोषण किया.,पुलिस ने गुलजार अहमद को 15 दिनों की हिरासत में रखा है, लेकिन इसके समर्थक पीड़ित लड़कियों को धमका रहे हैं. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. वहीं मौलवी के समर्थक भी सड़कों पर उतर आए हैं.( May 2013 Kashmir 2013)

3. पश्चिम बंगाल: 4 मासूम  बच्चियों के साथ बलात्‍कार (06 जनवरी 2013)- 

बंगाल के बांकुड़ा जिले में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने पांच से दस साल की चार अवयस्क लड़कियों के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. West Bangal

4.  कानपुर में बलात्कार के बाद मासूम की हत्या- ( 07 Jun 2012, Kanpur 2012 )-

कानपुर में कुछ बदमाशों ने एक आठ साल की बच्ची के साथ पहले बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर लाश को पास के तालाब में फेंक दिया। बच्ची कुछ दिनों पहले लापता हो गई थी। जब लोगों को इसका शव तालाब में मिला, तो इलाके में कोहराम मच गया

5.स्कूल में मासूम से रेप: बाल संरक्षण आयोग ने की प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की सिफारिश-

(04.12.217 West Bangal )पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित जीडी बिरला सेंटर फॉर एजुकेशन में दो शिक्षकों द्वारा चार साल की मासूम बच्ची के मामले में पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार किए जाने की सिफारिश की है।

6. मासूम भतीजी का रेप कर मार डाला- ( 01.12.2010,Uttar Pradesh



7. यूपी : नौ महीनों में 40 नाबालिगों की रेप के बाद हत्या (25.12.2012 Uttar Pradesh)- 

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनने के नौ महीनों में अब तक 40 नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या हो चुकी है।


8.मासूम की हत्या से पहले हुआ था गैंगरेप- (18.09.2014, UP UP)बीकापुर में सात साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने एक नया सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची के साथ गांव के ही दो युवकों ने मासूम के साथ गैंगरेप किया था।

9. असम में 6 साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार -(29.03.2018- assam) -

कामरूप (मेट्रो) जिले से 6 साल की एक लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह हादसा उस समय हुआ जब वह तब घर में अकेली थी. घटना से पहले जिले में एक और नाबालिग लड़की की सामूहिक बलात्कार एवं हत्या की घटना हुई थी.

10.- 2014 में 2300 गैंगरेप हुए अकेले उत्तर प्रदेश में -(August 2015, TOI)


नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार साल 2013 में रोजाना औसतन 92 महिलाये रेप का शिकार हुई थी  
उम्मीद करता हु इस ब्लॉग को अब राजनीती गलियारों से नहीं देखा जायेगा ....
रैप आम बात है ....लड़के है गलती हो जाती है .....रेप को रोकने के लिए जादुई फार्मूला नहीं है ....लड़कियों के कपडे से भड़कते है इंसान कहने वालो....एवं रेपिस्ट को सिलाई मशीन, भरण पोषण देने वालो ...सुन लो हिंदुस्तान में हर बेटी बेटी है ..न उसको हिन्दू से तोलो ..न मुसलमान से ...मुजरिम सिर्फ मुजरिम है.....आज की राजनीती बहुत छोटी हो गयी... भूख हड़ताल करने  वाली मालवीय जी आप जब कहा गयी थी जब सोमनाथ भारती ने अपनी ही पत्नी को कुत्ते से कटवाया था AAP mla Case list
जब तक देश की राजीति में बेटी और बोटी में अंतर समझ नहीं आएगा ...तब तक बेटिया इस अग्नि में जलती रहेगी और यह लोग अपनी रोटियां उनकी बोटियों पर सकते रहेंगे ...

Comments

  1. Nice article bro... 👍.. samajh ni ata kyu is desh ka admi itna vahashi ho Gaya h... Wo desh Jo Puri dunia me apne sansakaro or tahzeeb ke liye Jana jata h... ghin ati h ese logo se jo is had Tak gir chuke h... Or is tarah kr kukritya karte h... Or is desh ki chavi ko dhumil krne me lage h.... Or dhikkar h ese netao par jo in sharamnak ghatnao PE apni rajnitik rotiya sekne me lag jate h

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

देव भूमि हिमाचल को मिला "कृष्ण भक्त" सादगी और परोपकार के धनि निर्देशक आई आई टी मंडी के लिए,बहुतो के पेट में हो रहा दर्द

हिमाचल आई आई टी मंडी को लगभग 2 वर्षो बाद पुर्णकालिन निर्देशक मिल ही गया है. इससे पहले आई आई टी मंडी में निर्देशक श्री टिमोथी ऐ गोनसाल्वेस थे जिन्होंने 10 वर्षो से भी ऊपर आई आई टी मंडी में निर्देशक के पद पर कार्य किया था.  उनके कार्यकाल के समय कई कोर्ट केस भी हुए, घोटालो के आरोप लगे जो अभी तक उच्च न्यायलय में विचाराधीन है. अब आई आई टी मंडी जो की देव भूमि हिमाचल के सबसे बड़े जिले मंडी में स्थित है, को एक दशक बाद दूसरा, नया पूर्णकालिक निर्देशक मिला है जिनका नाम  श्री "लक्ष्मीधर बेहेरा"है.किन्तु यह दुखद है की उनके निर्देशक नियुक्त करने की घोषणा के बाद एवं पद ग्रहण करने से पूर्व ही उनको बेवजह की कंट्रोवर्सी में खींच लाया गया और एक एजेंडा के तहत नरेटिव सेट कर दिया गया .  यह इसलिए हुआ क्योकि वो तिलकधारी है, श्री कृष्ण के उपासक है,सेवा भावी है , छल कपट, आडम्बर से दूर है. सूट-बूट, कोट-पेंट के बजाय कई बार धोती एवं सादा सा कुर्ता पहन, गले में तुलसी माला धारण कर अपने कर्मो का निर्वहन करते है.      प्रोफ बेहेरा के बारे में थोड़ा सा जान ले... प्रोफ बेहेरा आई आई टी कान...

नवरात्रे हुए सम्पन्न, देखते है मातारानी के पांडाल में गरबे के आयोजन में नाचने वाले कितने काफिर पर जारी होता है फतवा...

उत्तर प्रदेश में हर-हर शम्भू भजन की कॉपी गाने वाली तीन तलाक पीड़िता गायक कलाकार फ़रमानी नाज हो या फिर अलीगढ़ की रूबी खान जिसने खुद के घर में गणेशोत्सव पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की और तो और रांची की योग सिखाने वाली टीचर राफिया नाज तक को इस्लाम धर्म के तथाकथित नियमो के विपरीत जाने के आरोप पर फतवे का सामना करना पड़ा।आगे बात करे तो भारतीय क्रिकेट के स्टार मोहम्मद शमी तक के ख़िलाफ़ दशहरे की शुभकामनाएं देने के जुर्म में इस्लाम के मौलाना-मौलवियों ने फतवे जारी करने की धमकी दे डाली थी । लेकिन पुरे नो दिन के नवरात्रि निकल गए, समस्त गरबे भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गए, मेरी निगाहे टक-टकी लगाकर देश के किसी भी कोने से, मातारानी के पांडाल में उनके चारो तरफ परिक्रमा करते हुए धूम-धाम से जयकारा लगाते, संगीत पर नाचने-गाने वाले मुस्लिम काफिरो के ख़िलाफ़ फतवे का इंतजार कर रही है। इस्लाम में मूर्ति पूजा, नाचना-गाना, दूसरे धर्म के धर्म स्थलों पर जाकर माथा टेकना, यहाँ तक भारत माता की जय, वन्दे मातरम नारे लगाना तक हराम है, फिर इन मुस्लिम युवाओं के ख़िलाफ़, जो अपनी पहचान ऊँचे पजामे, जालीदार गोल टोपी, बिना मू...

आंदोलनजीवियों के हथकंडो से कब तक होते रहेंगे राजमार्ग बंधक,क्या आमजन के फंडामेंटल राइट्स की परवाह नहीं किसी को?

 दिल्ली के पास स्थित शम्भू बॉर्डर पर डेरा डाल कर तथाकथित पंजाब से आये किसानों का प्रर्दशन चल रहा है और वो देश की राजधानी दिल्ली में घुसने की मांग कर रहे है, जबकि केंद्र सरकार पिछले आंदोलन जिसमे (लालकिले पर खालिस्तानी झंडा लहराने और पुलिस को बुरी तरह पीटने) बड़ी अराजकता होने से सरकार की बुरी स्थिति हो गयी थी, से सबक लेकर इनको बॉर्डर पर ही रोकने पर आमादा है।। तथाकथित पंजाब से आये किसानों के इरादों और बातो से ऐसा प्रतीत होता है जैसे मुगलिया सल्तनत ने दिल्ली पर कूंच कर दी हो और वह दिल्ली के राजा को डरा धमका कर गद्दी से हटाना चाहते हो। जिस तरह की तस्वीरें शम्भू बॉर्डर से आ रही है उन्हें देखकर किसी भी तरीके से मासूम अन्नदाता किसानो का आंदोलन यह कहा ही नहीं जा सकता।                   आम आदमी पार्टी की सरकार वाले राज्य पंजाब से 10 हजार के लगभग इन तथाकथित अन्दोलनजीवियो का आगमन हुआ है,लगता है शायद इनको एजेंडा के तहत भेजा गया हो भारत सरकार के खिलाफ किसानो के नाम से हुड़दंग मचाकर परेशां करने का। चूँकि लोकसभा चुनाव का बिगुल अब बजने ही वाला है...