IIT पर करोड़ो की अनियमिता के मेरे आरोपों को पुख्ता करती कैग की रिपोर्ट,लेकिन कोई नहीं जाँच करने वाला ...
हम तो लूट के मानेगे सनम जब तक साथ है ऊपर वाले का ..... यह लाइन आई आई टी घमंडी के उच्च अधिकारिओ द्वारा कही जा रही है और यहाँ ऊपर वालो से तात्पर्य ह्यूमन रिसोर्स के उच्च "चीप(चीफ) "अधिकारियो से है....जो आंखे मूंद तमाशा देख रहे है और हम जैसे बेवकूफ लोग चले देश बदलने ... आई आई टी मंडी की कार्यप्रणाली की अनियमिता का खुलासा किया लेकिन किसी ने सुध नहीं ली , राज्य सरकार ने गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाली तो केंद्र सरकार ने एक्शन न लेने की जैसे कसं खायी हुई है और इसी बीच एक और नया खुलासा हुआ जिसकी जानकारी तो मुझे भी नहीं थी I अब सुचना के अधिकार के तहत आयी गई सुचना से बड़ा खुलासा हुआ है , सुचना में कैग की साल 2014-15, 2015-16 & 2016-17 की ऑडिट रिपोर्ट से पता चला है कि, आई आई टी की कार्यप्रणाली से सरकर को भारी रेवेनुए का नुकसान झेलना पड़ा वही एजेंसियो को करोर्ड़ो रुपये की जमा को अनियमिता तरीको से रिलीज़ करके फायदा पहुंचाया गया। कैग की 2014-15 की रिपोर्ट में बताया गया की साल 2012-13 में 114.69 लाख जमा की अनियमित तरीके से रिलीज़ की वही स...