जब एक रिलेशनशिप खत्म हो जाए तो उसके बाद मूव ऑन करना ही सबसे बेहतर ऑप्शन होता है। ब्रेकअप चाहे किसी मजबूरी या और किसी कारण हुआ हो, लेकिन एक बार अलग हो जाने के बाद एक्स के पास वापस जाना दुख ही देता है। जो लोग लाइफ के इस फेज से निकले हैं वो हमेशा लाइफ में आगे बढ़ने की सलाह देंगे, लेकिन ये जो दिल है न किसी की सुनता ही नहीं है। आप न चाहकर भी उनको याद करेंगे और उनसे किसी तरह फिर जुड़ने की इच्छा आपके मन में पनपती रहेगी। लेकिन याद रखिये यदि यह दोनों तरफ से एक जैसा होता तो शायद ब्रेक अप नहीं होता,यदि अपने समझदारी दिखाते हुए किसी रिलेशन से मूव ऑन किया है जबकि आपका पार्टनर अभी भी आपके साथ रहना चाहता है या आप उसके साथ रहना चाहते है लेकिन भविष्य के लिए यह सही नहीं है या आपका साथ अब हमेशा के लिए किसी भी कारणवश मुश्किल है और यदि दिमाग को संतुलित रखना चाहते है और लाइफ में आगे बढ़ाना चाहते है तो अपनाये ये टिप्स- मूव ऑन करते ही रखे खुद को बिजी - यदि आप थोड़े इमोशनल है तो आपके लिए मूव ऑन के बाद सम्भलना बहुत ही मुश्किल होगा लेकिन इसके लिए सबसे अच्छा है आप नए दोस्त बनाये , वैसे नए दोस्त बनाने में आपको तक...