Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

निजी कृषि विश्वविद्यालय पर राज्य सरकार की दरियादिली एवं छात्रों के साथ धोखा, रिक्त रही 57% सीटों के लिए लाखो रुपये से करवाया अतरिक्त जेट जेट

कांग्रेस देश में गिनती के राज्यों में ही सरकार में होने का स्वाद चख रही है, और जहां है वहां भी आपसी तालमेल और आतंरिक कलह में उलझी हुई है जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ रहा है और अब राजस्थान में भी अंधी कांग्रेस सरकार की एक गलत नीति या यु कहे जानभूझकर "गलती " करने वाली नीति से हजारो विद्यार्थियों का तो भविष्य अंधकार में है ही लेकिन अब सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े करने में कोई संकोच नहीं है,मामला है निजी विश्विद्यालयों को फायदा पहुंचाने का । राजस्थान में कांग्रेस सरकार का गुपचुप तरीके से निजी कृषि विश्विद्यालयों  में रिक्त रही आधी से ( 57% ) ज्यादा सीटों को भरने के लिए अधिकारियो पर अनैतिक दबाव डालकर, सुझावों को सिरे से ख़ारिज करते हुए  दुबारा जेट की परीक्षा करवाना, सरकारी पैसे का दुरूपयोग, सरकारी सिस्टम का मिसयूज एवं  विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के साथ-साथ, सरकार की मंशा पर भी सवालिया निशान खड़े करता है । जहां भारतीय कृषि अनुसन्धान दिल्ली (ICAR) ने साफ तोर पर निर्देश जारी कर कहा है की निजी विश्वविद्यालय जो नॉन अक्रेडट है से पास आउट विद्यार्थियों को...