राजस्थान के पहले तकनिकी विश्वविद्यालय की दुखद दास्तान, 55% से ज्यादा पद खाली,बेरोजगारों के दबा रखे है 100 लाख रुपये से ज्यादा
राजस्थान राज्य में तकनिकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने कोटा जिले में एक तकनिकी विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की जिस के तहत वर्ष 2006 में अभियांत्रिकी महाविद्यालय कोटा रावतभाटा रोड को राजस्थान तकनिकी विश्वविद्यालय का संघटक कॉलेज मानकर इसी में राजस्थान का पहला तकनिकी विश्वविद्यालय खुला।जब यह विश्वविद्यालय खुला तो राजस्थान के ,खासकर कोटा के लोगो में उत्साह एवं ख़ुशी थी की रोजगार के साथ-साथ अब शिक्षा, शोध और अभियांत्रिकी के नए आयाम कोटा में स्थापित होंगे। लेकिन मात्र 13-14 वर्ष में यह विश्वविद्यालय अब अपनी दयनीय हालत पर रो रहा है, अभी तो इसको दो दशक भी नहीं हुए की इसकी हवा निकलती नजर आ रही है । विश्वविद्यालय में मौजूदा समय पर टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के कुल मिला कर लगभग 55% से ज्यादा पद खाली पड़े है यानि की यु कहे तो राजस्थान की पहली तकनिकी यूनिवर्सिटी मात्र लगभग 44% स्टाफ के दम पर तकनिकी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। इसके साथ ही वर्ष 2011 से भर्ती के नाम पर बार-बार विज्ञप्ति जारी कर बेरोजगार युवाओ के साथ भद्दा मजाक तो किया जा ही रहा है, इसके अलावा इ...