Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

फिजूल खर्चा: देश की अर्थव्यवस्था लुढ़क रही है लेकिन IIT रोपड़ के निर्देशक ने इंटीरियर एवं कार में ही उड़ा दिए रु 80 लाख से ज्यादा

"मेरे पास गाड़ी है बंगला है पैसा है तेरे पास क्या है"? यह डायलॉग सुना होगा, नहीं भी सुना तो दुबारा सुन लो क्योकि यह डायलॉग सुहाग मूवी के बाद आई आई टी रोपड़ के निर्देशक महोदय यदि अपने भाई से बोले तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। उनके पास महंगी गाड़ी, शानदार बंगला और उसमे एक से बढ़कर एक ब्रांडेड आइटम है ।सुचना के अधिकार के तहत मेरे ऑफिस स्टाफ मेंबर अमित शर्मा को मिली जानकारी से पता चला है की आई आई टी रोपड़ के निर्देशक महोदय ने कार पर, निवास के इंटीरियर पर, इलेक्टॉनिक आइटम्स पर 80 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करके दर्शा दिया की    देश की इकॉनमी भले ही हो खोज में, लेकिन हम तो रहेंगे फूल मौज में । एक तरफ जहां भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट रेट निचे से नए रिकॉर्ड बना रही है, देश में अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है यहाँ तक की देश में राज करने वाले सांसद महोदय तक अपने निजी खर्चो में कटौती कर रहे है, देश बुरे दौर से गुजर रहा है वही आई आई टी रोपड़ के निर्देशक महोदय बेफिक्र होकर फूल ऐश मार रहे है, मस्त मोला डायरेक्टर आई आई टी रोपड़ जब अपनी 25 लाख की स्कोडा में निकलते है तो उनकी शान किसी ...

झालावाड़ अभियांत्रिकी कॉलेज : वित्तीय हालत खस्ता,विद्यार्थी पुरे नहीं फिर भी 60 AC,20 प्रिंटर, 3D प्रिंटर खरीदे वो भी महंगे मूल्य में, घोटाले की आशंका?

खस्ता हॉल वाले अभियांत्रिकी कॉलेज में जहां विद्यार्थी दाखिला ले नहीं रहे,वित्तीय हालत खस्ता है, गेस्ट फैकल्टी को नियमानुसार तनख्हवाह मिल नहीं पा रही,  वही प्रबंधन मौज उड़ा रहा है, इसका बड़ा उदहारण में सामने आया है " अभियांत्रिकी कॉलेज झालावाड़" का, जहां अगस्त 2019 में 60 Spilt AC  बाजार से महंगी दर पर खरीदे गए है ओर तो ओर इनके इंस्टालेशन में भी 2000/- रुपये प्रति यूनिट का भुगतान कर सरकार को चुना लगाया है ।  अभियांत्रिकी कॉलेज झालावाड़ ने 60 AC के लिए 21 लाख 17 हजार 990 रुपये का भुगतान किया जिसमे उसको सप्प्लायर ने 3 स्टार 1.5 टन के Carrier , Midea ब्रांड का Santis Pro with R410   Gas  के AC सप्लाई किये यानि की हम कह सकते है प्रत्येक AC का खरीद मूल्य कॉलेज को 35 हजार 300 रुपये पड़ा इसके अलावा, प्रत्येक AC के इंस्टालेशन के लिए कॉलेज ने 2000/-   रुपये के हिसाब से भुगतान भी किया यानि की 60 AC के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये का भुगतान किया गया इसी के साथ ही logicare कंपनी का stabilizer भी खरीदा जिसके लिए 1 लाख 6 हजार 276 रुपये का भुगतान सप्प्लायर को क...