जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी त्रासदी से गुजर रहा है, लोगो के पास रोजगार की समस्या है, खाने के पैसे नहीं , बड़ी मुश्किल से जैसे तैसे खर्चा चल रहा है, दुकाने ठप्प पड़ी है, धंधा चौपट हो चला है वहीं राजस्थान सरकार के बिजली निगम ने बिजली की दरों में वृद्धि कर आमजन को दोहरी मार दी है। जहां एक तरफ कांग्रेस की प्रियंका गाँधी उत्तर प्रदेश सरकार से कोरोना काल में आमजन की समस्या को देखते हुए बिजली बिल को पूर्णतया माफ़ करने के लिए पत्र लिख रही है वहीं उनकी खुद की सरकार वाले राज्य राजस्थान में बिजली विभाग ने चुपचाप से दरों में वृद्धि कर आमजन को जोरदार करंट दिया है । कोटा में बिजली प्रदात्ता निजी कंपनी ने जब ऑनलाइन बिल जारी किये तब इस बढ़ोतरी का खुलासा हुआ, हालाँकि यह बढ़ोतरी राज्य सरकार ने की है , निगम ने की है या बिजली प्रदाता कंपनी ने, इस पर मुझे अभी तक कोई क्लैरिटी नहीं है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने भी क्या बिजली के बिलो में वृद्धि की है यह जानने का विषय है । नयी बिजली दर 01 फरवरी 2020 से लागु है जिसका प्रथम बिल मार्च यानि की लोक डा...