केंद्रीय विद्यालय न खोलकर, मोटी फीस वाले निजी स्कूल के लिए सरकार, कोर्ट तक से बगावत ! पर, क्यों आई आई टी मंडी ?
हम अक्सर देखते है की, सरकार के आदेशों की पालना करना सभी सरकारी तंत्रो का काम होता है, उनका कर्तव्य होता है, लेकिन आई आई टी मंडी का प्रशासन तो सरकार के आदेश को धत्ता बताते हुए कैंपस में चल रहे निजी स्कूल को बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है, यहाँ तक की दिल्ली उच्च न्यायायल के द्वारा निजी स्कूल को बंद कर केंद्रीय विद्यालय खोलने के दिए गए आदेश का भी पुरजोर विरोध करते हुए ,खुद की जेब से पैसे खर्च करते हुए उच्च न्यायलय दिल्ली में पुनःविलोकन की याचिका तक दायर कर दी, इसके अलावा मेरी शिकायत पर मंत्रालय न जब केंद्र सरकार के केंद्रीय विद्यालय खोलने के आदेश पर आई आई टी प्रशासन से जवाब माँगा तो रजिस्ट्रार न झूठ तक बोल दिया. अब सवाल उठता है, ऐसा किया क्यों? इतनी शिद्दत से निजी स्कूल को बचाने के लिए क्यों आमादा हो रहा है आई आई टी प्रशासन?ऐसा क्या जुड़ाव/फायदा है इस निजी स्कूल से जिसकी वजह से आप हर संभव प्रयास कर रहे हो इसको बचाने का एवं केंद्रीय विद्यालय नहीं आने का? क्या स्वार्थ है इनका इसके पीछे ? कही कोई दाल में काला है या पूरी दाल ही काली है? इनकी नियत में खोट क्यों है ? क्या कोई मोटा धन मिला है इस निजी स्कूल से क्योकि अब तो चारो तरफ यही चर्चा है की निजी स्कूल को चलाने के लिए आई आई टी मंडी के अधिकारियो को मोटा धन मिला है, इसीलिए सब दबे हुए है (हालाँकि में इस चर्चा की पुष्टि नहीं करता),अब कैसे निजी स्कूल को जाने दे. इसके पीछे क्या कहानी है यह बड़ा ही रौचक विषय है.
वर्ष 2018 से हम लोग आई आई टी मंडी के कैंपस में चल रहे मोटी फीस वसूलने वाले निजी स्कूल को बंद कर केंद्र सरकार के आदेशानुसार केंद्रीय विद्यालय (K.V) खोलने के लिए जंग लड़ रहे है. सबसे पहले हमने निजी स्कूल को इतना बड़ा कैंपस फ्री में देकर फायदा पहुंचाने के लिए, आई आई टी प्रशासन पर सवाल उठाया तो आई आई टी प्रशासन ने मज़बूरी में,दु:खी मन से ,रोते बिलखते निजी स्कूल से रेंट वसूलना शुरू किया.
लेकिन हमारी लड़ाई रेंट वसूलने की नहीं निजी स्कूल को बंद कर K.V. खोलने की रही है, हमने दिल्ली उच्च न्यायायल में याचिका लगाकर केंद्र सरकार के आदेश की अनुपालना सुनिश्चित कराने की मांग की जिस पर दिल्लीउच्च न्यायायल ने हमारे पक्ष में फैसला भी पारित कर दिया, उसके बाद दिसम्बर 2019 में शिक्षा मंत्रालय ने पुनः आई आई टी मंडी को पत्र लिखकर केंद्रीय विद्यालय खोलने का आदेश दिया लेकिन आई आई टी मंडी के ढीठ अधिकारियो के कान पर जूं तक नहीं रेकी, हमने फिर मंत्रालय को शिकायत कर आदेश की अनुपालना करने के लिए कहा जिसके जवाब में आई आई टी ने झूठ बोलते हुए कहा की हमारे पास इतने विद्यार्थी नहीं है और साथ ही K.V. के लिए जरुरी बिल्डिंग भी नहीं है. जब इसके बाद हमने पुनः मंत्रालय को शिकायत कर इनके ढीठ रवैये की शिकायत की तो मंत्रालय ने स्पष्ट शब्दों में कहा की केंद्र सरकार के आदेश की अनुपालना के बारे में जवाब दो,
इस बार आई आई टी के रजिस्ट्रार ने फिर से सफाई से झूठ बोल दिया की यह मामला दिल्ली उच्च न्यायलय में विचारधीन है अभी इसमें और कुछ नहीं कहा जा सकता.
भारत का बच्चा-बच्चा जानता है की जब तक कोर्ट के आदेश पर "स्टे ऑर्डर" नहीं मिल जाता तब तक "मूल आदेश" ही लागु माना जाता है, लेकिन आई आई टी मंडी के नासमझ रजिस्ट्रार साहब को यह इतनी सी बात नहीं समझ आती और लप्पक के झूठ पेल देते है. वो जिस संस्थान आई आई टी बॉम्बे से आये है वहाँ खुद केंद्रीय विद्यालय खुला हुआ है फिर भी उनकी अंतरात्मा उनको नहीं झकझोरती. इसके अलावा निर्देहशक महोदय का चार्ज जिनके पास है वो खुद भी इस मामले में आंख मूंद कर बैठे है. वो तो वैसे भी टाइम पास कर रहे है साथ ही खुद भ्र्ष्टाचार के आरोपों के नीचे दबे हुए है उनके ऊपर भी उनके संस्थान आई आई टी रूरकी के ही पूर्व कर्मी ने गबन के लिए F.I.R करवाई हुई है. मुझे ज्यादा दुःख है उन दो हिमाचली कर्मियों की जो आई आई टी मंडी में बड़े पद पर है, सेवा निवृत होने के बाद भी लाखो रुपये उठा रहे है लेकिन हिमाचल के लोगो के बारे में जरा नहीं सोचते. भोले की इस पावन भूमि पर इस तरह के लोग अभिशाप है. जैसे गोरो के सामने कुछ भारतीय अपने स्वार्थ के लिए बिक गए थे उसी दर्जे के है ये लोग.हिमाचल के गरीबो की बदुआ लगेगी आप दोनों को.
दूसरा, रजिस्ट्रार साहब को बताना चाहता हु अभी तक तो आपके केस में नोटिस भी इशू नहीं हुआ, न ही कोर्ट में केस एडमिट हुआ है(जहां तक मेरी जानकारी में है) फिर कहाँ से आपका केस विचाराधीन हो गया है ? आप इतना झूठ बोल कैसे लेते हो ? शर्म नहीं आती ? भाई भतीजाद का फायदा उठाकर रजिस्ट्रार साहब ने अपनी बीवी को नौकरी पर तो पहले ही रखवा लिया था लेकिन अब सुना है ऊंचे पद बिठाकर लाख रुपये महीने की तनख्वा भी उठा रही है मैडम ? (वैसे यह मेने जो सुना है वो गलत हो ऐसी में कामना करता हूँ).
अधिकतर जगह देखा जाता है सरकारी कर्मचारी सरकार से टकराव नहीं लेते, सरकार से मिले आदेशों को मान लेते है लेकिन आई आई टी मंडी तो सरकार क्या कोर्ट के आदेश के खिलाफ तक खड़ी हो रही है. आखिर चक्कर क्या है की इस स्कूल के पीछे पूरी ताकत के साथ खड़े हो? ईमानदारी की तनख्वाह से पेट नहीं भरता क्या, पेट है की कुंआ ?
क्या मिल रहा है गरीबो का हक़ खा कर क्योकि केंद्रीय विद्यालय आएगा तो आस पास के गांव वाले अपने बच्चो को ,कैंपस में काम कर रहे आउट सोर्स कर्मी, सफाईकर्मी, गरीब परिवार आदि अपने बच्चो को उसी में दाखिला दिलवाएंगे, सस्ती फीस में. इससे क्या तकलीफ है आपको? आपको तकलीफ है की गांव वालो का बच्चा या आपसे नीचे काम करने वाले सफाईकर्मी का बच्चा आपके बच्चे के साथ एक ही क्लास में बैठेगा, गरीब अमीर का फर्क हैट जायेगा , जब गरीब का बच्चा आपके बच्चे के साथ खेलेगा तो आपके सम्मान को ठेस पहुंचेगी. आपका स्टैण्डर्ड डाउन हो जायेगा
आप लोगो को डर है की आप लोगो की पत्नियां बेरोजगार हो जाएगी, इस स्कूल के नाम पर मिलने वाला फण्ड जो मिल बाँट कर खाया जाता है उस पर लगाम लग जाएगी, स्कूल में जो आप लोगो की दादागिरी चलती है वो बंद हो जाएगी और निजी स्कूल से रिश्वत के तोर पर लिया हुआ मोटा पैसा लौटाना पड़ेगा( लोगो के आरोप है, उनको लिख रहा हु मेरा कोई मत नहीं).
हम इस विषय पर केंद्र सरकार , राज्य की सरकार को भी बीच में लाना चाहते है क्योकि दोनों जगह जब एक ही पार्टी की सरकार है तो क्या दिक्कत आ रही है आप लोगो को खुद का एवं कोर्ट आदेश की अनुपालना करवाने में. क्या आप लोगो को हिमाचल के लोगो से मतलब नहीं ? क्या वो सिर्फ वोटबैंक है? कितनी बार आप लोगो न इस बारे में आपस में बात की और आई आई टी प्रशासन को हिदायत दी? जितनी मेहनत हम कर रहे, हम लड़ रहे है उसका 20% भी आप लोग ध्यान दे लेते तो आज आई आई टी मंडी में यह दुर्गति नहीं होती .
महाशय में भी आपको यकीं दिलाता हु, छोड़ेंगे नहीं हम, हम लड़ेंगे हिमाचल के बच्चो के लिए, लड़ेंगे आपकी ढीठ रवैये से, लड़ेंगे आपकी दादागिरी के खिलाफ, लड़ेंगे आपकी दुर्भावना के खिलाफ, हम लड़ेंगे गरीब के बच्चो के लिए, हम लड़ेंगे आपके भेदभाव के खिलाफ, हम लड़ेंगे भारत के कर-दाता नागरिको के लिए जिनका धन आप लोग निजी स्कूल के नाम से उड़ा रहे हो.हम लड़ेंगे और लड़ते रहेंगे , सभी सम्भव प्रयास करेंगे और देखना हिमाचल के लोगो का साथ भी हमको जरूर मिलेगा. आपको देव भूमि पर उनके सामने झुकना होगा.
Comments
Post a Comment