भारत में आयुर्वेद एवं योग आदि से कई ऐसी गंभीर बीमारियों का इलाज हो सका है जिसके बारे में शायद सोचा भी नहीं गया होगा. अनेक तरह की थेरेपी एवं देशी नुस्खे कई तरह के रोगो में लेने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया जाता है. लोग अपने विवेकानुसार उनको लेते भी है. उन नुस्खों के पीछे कई तरह के तर्क भी होते है तो कई शोध. दादी माँ के नुस्खे हम सब ने घर में अनेको बार आजमाए होंगे लेकिन उनकी प्रमाणिकता की बात करे तो शायद हम निराश होंगे. उसी की कड़ी में हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे बताया जा रहा है की काले मार्कर पेन से दोनों हाथों की कनिष्ठा अंगुलियों को रंगकर कोरोना से बचा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह की शंकाये उत्पन्न होने लगी. लेकिन उन शंकाओ को विराम देने के लिए जब हमने पड़ताल की तो पता चला यह वीडियो भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में स्थित एक शोध संस्थान की किताब के हिसाब से बनाया गया है.
एक्यूप्रेशर शोध परिषद् एवं उपचार संस्थान, प्रयागराज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत पारुल अग्रवाल ने भी अपने फेसबुक पोस्ट पर इसके बारे में लोगो को जागरूक किया है.
पारुल अग्रवाल की फेसबुक प्रोफाइल |
उन्होंने अपने पोस्ट में एक चार्ट को अपलोड करते हुए लिखा "Acu tip for these days -see chart below. Don't panic and take care " अथार्त इन दिनों के लिए उक्त चार्ट को देखे एवं तनाव नहीं ले ध्यान रखे".
इस प्रकार हम देख सकते है की ब्लैक स्कैच पेन से काले रंग को बताये अनुसार ऊँगली पर लगाने की सलाह भी दी गयी है. हालांकि यह कितनी कारगार है इसकी पुष्टि हम नहीं करते क्योकि यह सिर्फ एक उपाय है इलाज नहीं,लेकिन यह जरूर कह सकते है की यह नुस्खा बहुत ही सरल एवं सस्ता है, इसके साइड इफ़ेक्ट की बात करे तो शायद ही कोई साइड इफ़ेक्ट होंगे, फिर भी इसको उपयोग में लेने से पहले किसी चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए.
किस तरह काम करती है यह थेरेपी-
एक्यूप्रेशर थेरेपी के अनुसार दोनों हाथ की कनिष्ट ऊँगली के ऊपरी जॉइंट पर बड़ी आंत का, बीच जॉइंट पर स्पाइन का तथा निचले जॉइंट पर फेफड़े का इलाज , दोनों अंगूठो में ऊपरी जॉइंट में अमाशय एव गला, निचले वाले जॉइंट पर तिल्ली का इलाज रंग अथवा मेथी दाना से किया जा सकता है. वायरल इन्फेक्शन वाले मरीजों की दोनों छोटी ऊँगली के तीनो जॉइंट, दांहिने हाथ के अंगूठे पर काला रंग लगाने तथा मेथी दानो को कागज की सफ़ेद टेप से दबाकर चिपकाने से राहत मिल सकती है. काला रंग संबंधित ऑर्गन में ठंडक पैदा करता है जो इन्फेक्शन से लड़ने में मददगारो साबित हो सकता है. मेथी दाने को उक्त स्थानों पर दबा कर रखने से रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है इससे कोशिकाओं एवं ऑर्गन में सुधार होता है.
हालाँकि इस की पुष्टि के लिए मेने पारुल अग्रवाल से बात करनी चाही लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका लेकिन एक्यूप्रेशर शोध परिषद् एवं उपचार संस्थान, प्रयागराज की किताब जरूर प्राप्त हुई जिसमे इसके बारे में विस्तार से लिखा गया है.
Comments
Post a Comment