Skip to main content

राजस्थान का पहला तकनिकी विश्वविद्यालय RTU कोटा तरस रहा स्टाफ के लिए, है मात्र 41.40% कर्मचारी के भरोसे

 रिक्त पड़े है 64% से ज्यादा शैक्षणिक एवं 54% से ज्यादा अशैक्षणिक पद



वर्ष 2006 में कोटा में राजस्थान के पहले तकनिकी विश्वविद्यालय RTU कोटा को खोला गया था ताकि राजस्थान में तकनिकी शिक्षा को नए आयाम मिल सके लेकिन इसे स्थापित किये 15 साल भी नहीं हुए की इसमें कर्मचारियों का टोटा हो गया. विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक दोनों कर्मचारियों की रिक्तिया चल रही है. आर टी यू में लगभग 60 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है तथा 90 से ज्यादा कॉलेज एफिलिएटेड है.


आर टी यू कोटा में  शैक्षणिक पद में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के 261 सेंक्शन पदों में से मात्र 93 पद भरे है जबकि 168 पद खाली पड़े है.अशैक्षणिक कर्मचारियों में 382 सेंक्शन पदों में से 173 पद भरे है जबकि 209 पद खाली पड़े है.

प्रोफेसर के 37 पदों में से 26 पद खाली है जिसमे एरोनॉटिकल,पेट्रोलियम, आदि को मिलाकर कुल 20 संकायों में से 13 में एक भी प्रोफेसर नहीं है. एसोसिएट प्रोफेसर के 68 पदों में से 51 पद रिक्त है जिसमे 10 संकायों में एक भी एसोसिएट प्रोफेसर नहीं है. असिस्टेंट प्रोफेसर के 156 पदों में से 91 पद रिक्त है. पेट्रो केमिकल, आई टी, सेण्टर रेनेवेरल एनर्जी, एमबीए में तो एक भी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं है. इसके अलावा अशैक्षणिक में जैसे लाइब्रेरियन, परीक्षा नियंत्रक, निदेशक, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ( महिला रोग),विधि अधिकारी आदि जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर रिक्तिया चल रही है. सबसे ज्यादा अशैक्षणिक में कनिष्ठ सहायक पर रिक्तिया है, कनिष्ठ सहायक में 66 में से 58 पद खाली पड़े है. 

नहीं है कोई भी प्रोफेशनल काउंसलर- 

यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सामने आने वाली मानसिक एवं अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए यूनिवर्सिटी में एक भी काउंसलर नहीं है.इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी के लिए यूनिवर्सिटी की डिस्पेंसरी में कोई एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं है.
आर टी यू में स्टाफ की शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ की कमी होना काफी चिंताजनक है स्टाफ की कमी से इससे अफिलिटेड कॉलेज के विद्यार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, परीक्षा, कॉपी चेक, रिजल्ट, पंजीकरण आदि बहुत से काम इस वजह से प्रभावित होते है.इससे साथ ही विद्यार्थियों की पढाई पर सीधा प्रभाव पड़ता है.इसके अलावा स्टाफ की कमी की वजह से जो स्टाफ है उनके ऊपर भी अतिरिक्त कार्यभार होना निश्चित है जिससे उनके कार्य करने की गुणवत्ता पर काफी हद तक प्रभाव पड़ता है. सरकार को इसमें त्वरित कारवाही करते हुए भर्ती कर स्टाफ की कमी को दूर करना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

देव भूमि हिमाचल को मिला "कृष्ण भक्त" सादगी और परोपकार के धनि निर्देशक आई आई टी मंडी के लिए,बहुतो के पेट में हो रहा दर्द

हिमाचल आई आई टी मंडी को लगभग 2 वर्षो बाद पुर्णकालिन निर्देशक मिल ही गया है. इससे पहले आई आई टी मंडी में निर्देशक श्री टिमोथी ऐ गोनसाल्वेस थे जिन्होंने 10 वर्षो से भी ऊपर आई आई टी मंडी में निर्देशक के पद पर कार्य किया था.  उनके कार्यकाल के समय कई कोर्ट केस भी हुए, घोटालो के आरोप लगे जो अभी तक उच्च न्यायलय में विचाराधीन है. अब आई आई टी मंडी जो की देव भूमि हिमाचल के सबसे बड़े जिले मंडी में स्थित है, को एक दशक बाद दूसरा, नया पूर्णकालिक निर्देशक मिला है जिनका नाम  श्री "लक्ष्मीधर बेहेरा"है.किन्तु यह दुखद है की उनके निर्देशक नियुक्त करने की घोषणा के बाद एवं पद ग्रहण करने से पूर्व ही उनको बेवजह की कंट्रोवर्सी में खींच लाया गया और एक एजेंडा के तहत नरेटिव सेट कर दिया गया .  यह इसलिए हुआ क्योकि वो तिलकधारी है, श्री कृष्ण के उपासक है,सेवा भावी है , छल कपट, आडम्बर से दूर है. सूट-बूट, कोट-पेंट के बजाय कई बार धोती एवं सादा सा कुर्ता पहन, गले में तुलसी माला धारण कर अपने कर्मो का निर्वहन करते है.      प्रोफ बेहेरा के बारे में थोड़ा सा जान ले... प्रोफ बेहेरा आई आई टी कान...

नवरात्रे हुए सम्पन्न, देखते है मातारानी के पांडाल में गरबे के आयोजन में नाचने वाले कितने काफिर पर जारी होता है फतवा...

उत्तर प्रदेश में हर-हर शम्भू भजन की कॉपी गाने वाली तीन तलाक पीड़िता गायक कलाकार फ़रमानी नाज हो या फिर अलीगढ़ की रूबी खान जिसने खुद के घर में गणेशोत्सव पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की और तो और रांची की योग सिखाने वाली टीचर राफिया नाज तक को इस्लाम धर्म के तथाकथित नियमो के विपरीत जाने के आरोप पर फतवे का सामना करना पड़ा।आगे बात करे तो भारतीय क्रिकेट के स्टार मोहम्मद शमी तक के ख़िलाफ़ दशहरे की शुभकामनाएं देने के जुर्म में इस्लाम के मौलाना-मौलवियों ने फतवे जारी करने की धमकी दे डाली थी । लेकिन पुरे नो दिन के नवरात्रि निकल गए, समस्त गरबे भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गए, मेरी निगाहे टक-टकी लगाकर देश के किसी भी कोने से, मातारानी के पांडाल में उनके चारो तरफ परिक्रमा करते हुए धूम-धाम से जयकारा लगाते, संगीत पर नाचने-गाने वाले मुस्लिम काफिरो के ख़िलाफ़ फतवे का इंतजार कर रही है। इस्लाम में मूर्ति पूजा, नाचना-गाना, दूसरे धर्म के धर्म स्थलों पर जाकर माथा टेकना, यहाँ तक भारत माता की जय, वन्दे मातरम नारे लगाना तक हराम है, फिर इन मुस्लिम युवाओं के ख़िलाफ़, जो अपनी पहचान ऊँचे पजामे, जालीदार गोल टोपी, बिना मू...

आंदोलनजीवियों के हथकंडो से कब तक होते रहेंगे राजमार्ग बंधक,क्या आमजन के फंडामेंटल राइट्स की परवाह नहीं किसी को?

 दिल्ली के पास स्थित शम्भू बॉर्डर पर डेरा डाल कर तथाकथित पंजाब से आये किसानों का प्रर्दशन चल रहा है और वो देश की राजधानी दिल्ली में घुसने की मांग कर रहे है, जबकि केंद्र सरकार पिछले आंदोलन जिसमे (लालकिले पर खालिस्तानी झंडा लहराने और पुलिस को बुरी तरह पीटने) बड़ी अराजकता होने से सरकार की बुरी स्थिति हो गयी थी, से सबक लेकर इनको बॉर्डर पर ही रोकने पर आमादा है।। तथाकथित पंजाब से आये किसानों के इरादों और बातो से ऐसा प्रतीत होता है जैसे मुगलिया सल्तनत ने दिल्ली पर कूंच कर दी हो और वह दिल्ली के राजा को डरा धमका कर गद्दी से हटाना चाहते हो। जिस तरह की तस्वीरें शम्भू बॉर्डर से आ रही है उन्हें देखकर किसी भी तरीके से मासूम अन्नदाता किसानो का आंदोलन यह कहा ही नहीं जा सकता।                   आम आदमी पार्टी की सरकार वाले राज्य पंजाब से 10 हजार के लगभग इन तथाकथित अन्दोलनजीवियो का आगमन हुआ है,लगता है शायद इनको एजेंडा के तहत भेजा गया हो भारत सरकार के खिलाफ किसानो के नाम से हुड़दंग मचाकर परेशां करने का। चूँकि लोकसभा चुनाव का बिगुल अब बजने ही वाला है...