आरटीयू: 10 वर्षो से अटकी पड़ी है अशैक्षणिक पदों पर भर्ती, फॉर्म फीस के नाम पर वसूली 1 करोड़ से ज्यादा की रकम
2011-12 में निकली कनिष्ठ लिपिक, स्टेनोग्राफर की भर्ती अभी तक नहीं हुई पूर्ण
राजस्थान की पहली तकनिकी यूनिवर्सिटी में स्टाफ की भारी कमी तो है ही साथ ही यूनिवर्सिटी ने बेरोजगारी में नौकरी की उम्मीद लगाए अभ्यर्थियों से भद्दा मजाक भी कर लिया. यूनिवर्सिटी ने नौकरी की आस में फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों से फॉर्म फीस के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की रकम तो वसूल कर ली लेकिन 2011 में निकली भर्ती अभी तक भी पूर्ण नहीं की. यह जानकारी सुचना के अधिकार के तहत मिले डाटा से निकल कर सामने आयी है.
मेने आरटीयू में सुचना के अधिकार के तहत यूनिवर्सिटी में वर्ष 2010 से अब तक निकाली गयी विभिन्न पदों के लिए भर्ती एवं उक्त भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की संख्या, एप्लीकेशन फॉर्म फीस से एकत्र की गयी धन राशि और जो भर्ती अभी तक अटकी हुई है का कारण सम्बन्धी जानकारी मांगी थी. जिसका उत्तर अनुभाग अधिकारी अजय सिंह पवांर ने उपलब्ध करवाया. प्राप्त उत्तर से स्पष्ट हुआ की वर्ष 2011 में निकली कनिष्ठ सहायक ( लिपिक) की भर्ती 2021 तक भी पूर्ण नहीं हो सकी.
अटकी है अशैक्षणिक स्टाफ की भर्ती-
वर्ष 2011 में कनिष्ठ सहायक( लिपिक ) के 29 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी जिसमे 2687 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया जो सक्षम स्वीकृति के अभाव में पूर्ण नहीं की जा सकी. वर्ष 2012 में परीक्षा नियंत्रक,पुस्तकालयध्यक्ष, सुरक्षा अधिकारी & कनिष्ठ अभियंता के 1-1,स्टेनोग्राफर & उप कुलसचिव के 3-3,सहायककुलसचिव के 8 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी जिसमे 546 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और उसमे से पुस्तकालयध्यक्ष,कनिष्ठ अभियंता,सहायककुलसचिव की भर्ती पूर्ण हुई लेकिन उपकुलसचिव के 2 पद रिक्त रह गए जबकि परीक्षा नियंत्रक, स्टेनोग्राफर & सुरक्षा अधिकारी के पदों पर सक्षम स्वीकृति के अभाव में भर्ती पूर्ण नहीं की जा सकी.
वर्ष 2013 में दुबारा कनिष्ठ सहायक के 29 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 33 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया जिसमे क्रमश: 2128 एवं 4656 आवेदन प्राप्त हुए लेकिन यह भर्ती प्रकिया भी सक्षम स्वीकृति के अभाव में पूर्ण नहीं हो पायी.
वर्ष 2014 में फिर से खाली पड़े विभिन्न 66 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी जिसमे उपकुलसचिव के 2,सम्पदा अधिकारी का 1, सहायक कुलसचिव का 1,स्टेनोग्राफर के 3, कनिष्ठ अभियंता का 1, तकनिकी सहायक के 5, कंप्यूटर प्रोग्रामर का 1,कनिष्ठ तकनिकी सहायक का 1,तकनीशियन के 9,वाहन चालक का 1,प्रोयगशाला अनुचर के 11 एवं कनिष्ठ लिपिक के 29 पदों के लिए आवेदन मांगे गए. इन 66 पदों के लिए कुल 4523 आवदेन प्राप्त हुए. इस भर्ती प्रक्रिया में भी मात्र उपकुलसचिव तथा सम्पदा अधिकारी के मिलाकर 3 ही पदों पर भर्ती पूर्ण हो सकी और सहायक कुलसचिव के 1 पद के लिए प्राप्त 94 आवेदनों में से एक भी योग्य नहीं मिल पाने के कारण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी एवं बाकि 62 पदों की भर्ती सक्षम स्वीकृति के अभाव में पूर्ण नहीं की जा सकी.
अंतिम भर्ती विज्ञप्ति वर्ष 2018 में यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गयी जिसमे कनिष्ठ लिपिक के 45 पदों के लिए आवेदन मांगे गए.इस विज्ञापन में 20021 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, लेकिन यह भर्ती प्रक्रिया भी सक्षम स्वीकृति के अभाव में पूर्ण नहीं हो सकी.
इस प्रकार यूनिवर्सिटी में रिक्त पड़े विभिन्न अशैक्षणिक पदों के लिए वर्ष 2011 से 2018 तक पांच बार विज्ञापन जारी किया गया लेकिन हर बार अभ्यर्थियों से आवेदन लेने के बाद उस भर्ती प्रक्रिया को सक्षम स्वीकृति के अभाव में पूर्ण नहीं किया गया.
शैक्षणिक में भी नहीं भरे पूर्ण पद-
वर्ष 2011-12 में प्रोफेसर के 29,एसोसिएट प्रोफेसर के 37 तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे जिसमे क्रमश 17,15 एवं 184 आवेदन प्राप्त हुए और इन खाली पड़े पदों पर 12 प्रोफेसर, 9 एसोसिएट प्रोफेसर एवं 16 असिस्टेंट प्रोफेसर को भर्ती किया गया. वर्ष 2013-14 में इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए पुनः प्रयास किया गया और प्रोफेसर के 8,एसोसिएट प्रोफेसर के 18 तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 पदों के लिए आवेदन मांगे जिसमे क्रमश: 9,77 एवं 367 आवेदन प्राप्त हुए और 2 प्रोफेसर, 4 एसोसिएट प्रोफेसर एवं 13 असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन हुआ बाकि शेष रिक्त रही पोस्ट अब तक खाली चल रही है.
आरटीयू ने वसूल की 1 करोड़ से ज्यादा की रकम आवेदन शुल्क के नाम से-
इन पांच भर्ती विज्ञापनों के माध्यम से यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2018 तक अभ्यर्थियों से 1 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपये आवेदन शुल्क के नाम से एकत्र कर लिए जिसमे कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओ के आवेदन से प्राप्त धनराशि सबसे अधिक है. इन दोनों पदों पर आवदेन करने वाले अभ्यर्थियों ने कुल 95 लाख 62 हजार रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करवाया.
यूनिवर्सिटी ने तोडा बेरोजगारों का सपना-
यूनिवर्सिटी ने इन 10 वर्षो में पांच बार विभिन्न पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया लेकिन उसको सक्षम स्वीकृति के अभाव में पूर्ण नहीं कर, आरटीयू में नौकरी का सपना देखने वाले बेरोजगारों का सपना तो तोडा ही है साथ ही उनके साथ भद्दा मजाक भी किया है.कई बेरोजगारों को बार-बार नौकरी का सपना दिखाकर विज्ञप्ति जारी कर आवेदन शुल्क के नाम पर धन लिया गया और उनको भर्ती प्रक्रिया के बारे में कोई सुचना भी नहीं दी गयी. कई आवेदनकर्ता तो अब अधिक उम्र की वजह से योग्य भी नहीं होंगे तो किसी ने उम्मीद ही छोड़ दी होगी. यूनिवर्सिटी ने बिना किसी सक्षम स्वीकृति के विज्ञप्ति जारी कैसे की यह सोचने का विषय है. ऐसा प्रतीत होता है सरकार के बदलते रहने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नहीं हो सकी.परीक्षा नियंत्रक, सुरक्षा अधिकारी एवं प्रोफेसर आदि जैसे महत्वपूर्ण पदों समेत कनिष्ठ लिपिक, चतुर्थ श्रेणी पद लम्बे समय से खाली पड़े है इस पर सरकार को तुरंत निर्णय लेना चाहिए एवं बेरोजगारों के पक्ष में फैसला देना चाहिए.जो अभ्यर्थी अब उक्त आवेदन को समाप्त करना चाहते है उनको ब्याज समेत आवेदन शुल्क लौटना चाहिए.
Comments
Post a Comment