Skip to main content

जिंदगी सुकूनभरी चाहिए तो, किस्मत से मत लड़ो,जो लिखा है उसी को बेहतरीन बना लो...(2)

       ब रामु के ताऊजी ने उससे जाने की इजाजत मांगी और साथ ही बाकि दोनों बच्चो का पता माँगा तो रामु दुखी हो गया और बोला की छोटा भाई बबलू यहाँ से 50 किलोमीटर दूर एक गांव में रहता है लेकिन मुन्नी का पता नहीं. ताऊजी उससे विदा होते हुए दूसरे भतीजे बबलू के पास जा पहुंचे.....(1)

(2) ताऊजी बबलू को खोजते हुए उसके गाँव पहुंचे वहां चौपाल पर बैठे बुजुर्ग से उसने बबलू के घर का पता पूछा तो बुजुर्ग ने कहा "आप काहे उस बिचारे बबलू का पता पूछ रहे है? पहले उसका गांव में घर था लेकिन अब सब बिक गया और वो खेत में ही एक झोपडी बनाकर बीवी बच्चों के साथ रहता है." 


ताऊजी ने कहा "मैं उसका ताऊजी हूँ, एवं वर्षो बाद उससे मिलने आया हूँ. आप बता दीजिये मैं खेत पर ही चला जाऊंगा"

इस तरह बुजुर्ग से रास्ता पूछ कर ताऊजी खेत पर पहुँच जाते है. खेत में मौजूद कुटिया को खाली देख वो वही पास में भोजन कर रहे व्यक्ति से बबलू के बारे में पूछते है तो वो एक व्यक्ति की ओर इशारा करके ताऊजी को बबलू का पता बता देता है. ताऊजी खेत में जाते है तथा वहां देखते है कि हल में आगे की एक तरफ बैल और दूजी तरफ एक नौजवान बंधा हुआ होता है और महिला हल के पीछे हिस्से की तरफ खड़ी है तथा तीनो मिलकर खेत जोत रहे है. ताऊजी समझ जाते है की यह बबलू और उसकी पत्नी है. ताऊजी यह दृश्य देख कर बड़े ही व्याकुल हो जाते है और बबलू के पास जाकर अपना परिचय देते है. बबलू और उसकी पत्नी हल को छोड़कर ताऊजी के साथ कुटिया में आ जाते है. ताऊजी उस दृश्य को नहीं भूल पाते और बबलू से उसके बारे में पूछते है. 

बबलू बड़े ही दुखी मन से बताता है " ताऊजी क्या करू, मेरे पास पहले 3 बैल थे लेकिन हमेशा कुछ समय बाद किसी भी कारण से सब मर जाते है और सिर्फ एक बैल रह जाता है. मैं अच्छी से अच्छी नस्ल का बैल लाता हूँ लेकिन वो भी कुछ दिनों में ही बीमार पड़ जाता है और मर जाता है. उनके बीमारी और बार-बार नए बैल खरीदने की वजह से मेरे ऊपर बहुत कर्जा हो गया और मुझे सबकुछ बेचना पड़ा. अब एक तरफ बैल बांधता हूँ और दूजी तरफ मैं खुद बंध जाता हूँ ताकि खेत अच्छे से जुत सके.

ताऊजी उसकी बात बड़े ध्यान से सुनते है और कुछ समय बाद उसका हाथ पकड़ कर आंखे बंद कर उसकी किस्मत के बारे में अपनी विद्या से पढ़ते है. वो अपनी शक्ति से देख पाते है कि बबलू के जीवन में सिर्फ एक ही बैल रहेगा उससे ज्यादा नहीं. वो कितने ही बैल ले आये, सब मर जायेंगे उसमे से एक ही बचेगा अथार्त एक बैल जरूर उसके पास सदैव रहा करेगा. 

ताऊजी सब समझ जाते है और आंखे खोल लेते है और कुछ विचार करने के बाद वो बबलू से बोलते है " बबलू कल सुबह पशु मंडी खुलते ही तू यह एक बैल जो तेरे पास है उसे बेच आना." 

यह सुनकर बबलू के होश उड़ गए, कि एक ही बैल है वो भी बेच दिया तो खेत कैसे जोतूँगा?वो ताऊजी से कहता है- "ताऊजी मेरे पास एक ही बैल है यदि इसको भी बेच दूंगा तो खेत कैसे जोतूँगा और खाऊँगा क्या ?"

ताऊजी उसको सख्त शब्दों में आदेश देते हुए कहते है" यदि तुझे मेरी बात कि अवज्ञा करनी है तो ठीक है मैं यहाँ से अभी चला जाता हूँ. " और ताऊजी उठकर जाने लगते है लेकिन बबलू उनको बात मानने का वचन देकर रोक लेता है. दूसरे दिन सुबह उठते ही बबलू अपने एक लौते बैल को बेचने निकल जाता है और उसे बेचकर घर आ जाता है. दिन भर वो दुखी रहता है और खेत पर भी नहीं जाता. अब उसके पास एक भी बैल नहीं था,शाम होने लगती है. बबलू दुखी मन से घर में रहता है कि अचानक ब्रम्हा जी का सिंहासन डोलने लगता है और उनको उनके द्वारा लिखी गयी ब्रम्ह वाणी मिथ्या होती दिखती है.वो तुरंत प्रभाव से बबलू के घर के बाहर एक हष्ट पुष्ट बैल भेज देते है जो उसके घर के बाहर जाकर बैठ जाता है. बबलू घर से बाहर आकर देखता है और बैल को रोटी देकर अंदर चला जाता है और दिनचर्या में व्यस्त होकर सो जाता है. सुबह जब वो उठता है तो बैल को उसी जगह पाकर वो उत्सुकतावश बोलता है -" अरे यह बैल किस का है ? यह रात भर से यही बैठा है इसको लेकर जाओ" वो आसपास के लोगो से पूछता है लेकिन उसे कुछ पता नहीं चलता इतने में ताऊजी बाहर आ जाते है और वो उनको पूरा घटनाक्रम बताता है. ताऊजी मन मंद मुस्कुराते हुए कहते है कि "तू इस बैल को बांध ले और कल इसे भी पशु मंडी में बेच आना" 

बबलू अचरज में पढ़ जाता है लेकिन वो ताऊजी कि बात मान लेता है. इस तरह रोजाना वो सुबह बैल बेच आता और ब्रम्हा जी का सिंहासन डोलता फिर शाम तक उसके पास बैल आ जाता. अब बबलू खुश था और उसका सारा कर्जा भी उतर गया था. तब ताऊजी ने उससे कहा " बेटा बबलू ! तेरी किस्मत में एक बैल ही लिखा है, लेकिन एक बैल हमेशा तेरे पास रहेगा. इसलिए तू बस एक बैल में ही खुश रहना" अब बबलू को ताऊजी कि बात समझ आ चुकी थी और वो उनको कोटि कोटि नमस्कार करता है.

ताऊजी अब उससे मुन्नी के बारे में पूछते है. बबलू ताऊजी को दुखी मन से बताता है " ताऊजी मुन्नी के बारे में बस इतना जनता हूँ कि वो  इस गांव के विपरीत 80 किलोमीटर दूर नानक गांव में रहती है."

ताऊजी उससे मुन्नी के पास जाने कि कह कर विदा लेते है, बबलू दु:खीमन से ताऊजी को विदा करता है.

ताऊजी कुछ समय बाद नानक गांव में पहुँच जाते है.नानक गांव में वो एक बुजुर्ग व्यक्ति से - "भाईसाहब, यह मुन्नी कहाँ रहती है ?"

बुजुर्ग व्यक्ति ताऊजी को घ्रणित नजरो से देखते हुए कहता है- "मुझे नहीं पता"

ताऊजी बुजुर्ग के व्यवहार से अचम्भित हो जाते है लेकिन वो कुछ दूर एक किराने की दुकान पर जाकर दुकानदार से मुन्नी का पता पूछते है. दुकानदार एकदम से झेप जाता है और ताऊजी को इग्नोर करके कोई जवाब नहीं देता है. ताऊजी अजीब से भाव चेहरे पर लाकर वहाँ से नीचे उतर जाते है. उसके बाद थोड़ा आगे चलकर एक चाय की थड़ी पर चाय लेते है. चाय की एक घूंट लेने के बाद कुल्हड़ को हाथ में रखकर वो चाय वाले से बतियाते हुए कहते है- भैया, यहाँ एक मुन्नी नाम की लड़की रहती है शायद, सब उसके बारे में पता पूछते ही झेंप क्यों जाते है?

चाय वाला मजाकिया अंदाज में ताऊजी से कहता है- इस गांव में नए आये हो शायद आप बाउजी इसीलिए मुन्नी के बारे में पूछ रहे हो.वैसे दिन के उजाले में ही आपको मुन्नी के पास क्यों जाना है? ऐसी क्या जरुरत आन पड़ी ?

ताऊजी कुल्हड़ से चाय का दूसरा घूंट लेने के बाद श्वास को लम्बी खींचते हुए कहते है- भैया वो मेरी भतीजी है, रात और दिन क्या करेगा उससे मिलने में ? 

चाय वाला- ओह ...बाउजी फिर मैं ज्यादा आपको नहीं बताऊँगा..आप बस सामने 1500 मीटर आगे जाकर दाएं मुड़ जाना, वहाँ पीपल का पेड़ है उसी के पास मुन्नी का घर है.

बाउजी चाय ख़त्म कर उत्सुकतावश मुन्नी के पास जाते है. 

घर के बहार जाकर एक महिला से मुन्नी के बारे में पूछते है वो महिला मुन्नी को बुलाकर लाती है. मुन्नी आकर बाउजी को नहीं पहचानती और चिड़चिड़े स्वाभाव से कहती है - क्या हुआ बुढऊ? दिन में ही आ गया. मेरी रेट 100 रुपये एक बार की है और उसके अलावा हर चीज का एक्स्ट्रा लगेगा.

ताऊजी का यह सुनकर दिमाग ठनक जाता है. मुन्नी अब नानक गांव की मशहूर वेश्या बन चुकी थी. बाउजी दुखी मन से उससे कहते है- मुन्नी, मैं ग्राहक नहीं बेटा, तेरा ताऊजी हूँ. मैं तुझे ढूंढते हुए बस तुझसे मिलने ही यहाँ आया हूँ. 

मुन्नी यह सुनकर अचम्भित हो जाती है वर्षो पहले उसके ताऊजी उसके परिवार को छोड़कर जा चुके थे.उसकी पहचान मुन्नी बाई वेश्या के नाम से थी. उसे सिर्फ वासना की नजर से देखा जाता था. उसको आज तक कोई बेटा बोलने वाला कोई नहीं मिला था. बेटा शब्द सुनकर  उसकी आंख में आंसू आ गए और वो फुट फुट कर रोने लगी और ताऊजी को अंदर ले गयी. वहां ताऊजी ने उससे पूछा- बेटा, तू वेश्या कैसे बन गयी ?

मुन्नी ने आंसू पोछते हुए बताया- ताऊजी जब हम तीनो गांव से भागे तो मैं बिछड़ गयी, मैं रात को अकेली पेड़ के नीचे सो रही थी तो डाकू मुझे वहां से उठा कर ले गए और मुझे यहाँ लाकर बेच दिया.बस अब यहीं जीवन है,कुछ काम आता नहीं, रोजाना के 100-200 रुपये कमा लेती हूँ और जीवन चल जाता है.

ताऊजी- कोई बात नहीं बेटा, लेकिन 100-200 रुपये ही क्यों ? ज्यादा क्यों नहीं ? पहले अच्छा धन कमा ले फिर अन्य गांव में जाकर अच्छे से जीवन यापन करना.

मुन्नी- ताऊजी सिर्फ एक या दो ही ग्राहक आते है. कहाँ से कमाऊ ज्यादा ?उससे सिर्फ पेट भर पाता है.

ताऊजी कुछ सोचने के बाद उसके हाथ पकड़ कर आंख बंद कर देखते है कि मुन्नी के पास हमेशा जीवनभर यही काम रहेगा और ज्यादा ग्राहक नहीं आएंगे. हाँ लेकिन एक ग्राहक कम से कम उसके पास रोजाना आएगा. यह जरुरी था. ताऊजी ने आंखे खोली और मुन्नी से कहा- "बेटा कल तू आस पास के गांव में सब जगह ढिंढोरा पीटवा दे कि आज से मुन्नी की कीमत 1 लाख रुपये रात है, जिसमे हिम्मत है यह रकम अदा करने की वो ही आना  फालतू लोग नहीं."

मुन्नी ताऊजी की बात सुनकर हंस पड़ी, वो बोली- ताऊजी यहाँ 100 रुपये के ग्राहक नहीं मिलते आप 1 लाख रुपये रकम करवा कर मेरी हजिहत करवा रहे हो?

ताऊजी ने विश्वास के साथ कहा- तू यह घोषणा कल करवा दे. अगर तेरे पास कल 1 लाख रुपये का ग्राहक नहीं आया तो मैं जीवन भर तेरा गुलाम रहूँगा. बस एक ही दिन की बात है.

मुन्नी सोचती है ताऊजी सठिया गए है जो ऐसा बोल रहे है लेकिन चलो कोई बात नहीं एक दिन खाली भी निकल जायेगा तो क्या? मैं ताऊजी की बात खाली नहीं जाने दूंगी, कम से कम ताऊजी ने मुझे बेटा बोल कर प्यार से अपनाया तो सही. मुन्नी ने दूसरे दिन पुरे नगर और आस पास के गांव में ढिंढोरा पीटवा दिया. अब मुन्नी को रात का इंतजार था. शाम के 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कोई नहीं आया. मुन्नी निराश होकर सोने लगी. उसी गांव के पास में एक धर्मशाला थी जहाँ गुजरात का कोई बड़ा सेठ व्यापर करने आया था. उसने जब अपने सेवक से पूछा "यहाँ की वेश्या कैसी है आज रात उसी के साथ बिताना चाहते है". तो सेवक ने कहा- "हुजूर मुझे ज्यादा तो नहीं पता लेकिन आज ही एक वेश्या के लिए चौराहे पर चर्चा हो रही थी. 1 लाख रुपये की कीमत एक रात की है? वेश्या मुन्नी पागल हो गई."
सेठ ने मन में ही विचार किया कि "1 लाख रुपये एक रात के, तो गुजरात में नहीं है. यहाँ यदि 1 लाख रूपये है उसकी कीमत, तो जरूर कुछ विशेष होगा" और सेठ इस प्रकार मन बनाकर मुन्नी के पास चला जाता है और उसको 1 लाख रुपये देकर रात बिताकर सुबह विदा ले लेता है.मुन्नी को विश्वास नहीं हो रहा था कि यह सब हकीकत है. उसने ताऊजी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया.अब रोजाना मुन्नी के पास इस तरह के ग्राहक आने लगे और बहुत जल्द वो करोड़ती बन गयी. 

 दोस्तों इन तीनो कि कहानियो से यह शिक्षा मिलती है कि हम किसी भी कार्य को करे, उसको पूरी शिद्द्त एवं ईमानदारी के साथ करे, उस कार्य में इतने डूब जाये कि उसके सिवाए कुछ और सूझे नहीं..भगवान आपकी किस्मत में कुछ न कुछ अच्छा जरूर लिखता है, बस आपको उसे ही पहचानना है. यदि आपकी किस्मत 1% चलती है और आपमें टैलेंट भी 1% है फिर भी आप एक सफल व्यक्ति बन सकते है यदि आप "98% Not Giving  Attitude" के धनि है.सफलता का एक ही मंत्र होता है Not Giving  Attitude यदि अपने इसी को अपना लिया तो फिर अपनी किस्मत आप खुद लिखोगे.

आपको यह तीनो कहानी कैसी लगी ...कमेंट करके जरूर बताये..

आपका सुजीत स्वामी..

                                                                              

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

देव भूमि हिमाचल को मिला "कृष्ण भक्त" सादगी और परोपकार के धनि निर्देशक आई आई टी मंडी के लिए,बहुतो के पेट में हो रहा दर्द

हिमाचल आई आई टी मंडी को लगभग 2 वर्षो बाद पुर्णकालिन निर्देशक मिल ही गया है. इससे पहले आई आई टी मंडी में निर्देशक श्री टिमोथी ऐ गोनसाल्वेस थे जिन्होंने 10 वर्षो से भी ऊपर आई आई टी मंडी में निर्देशक के पद पर कार्य किया था.  उनके कार्यकाल के समय कई कोर्ट केस भी हुए, घोटालो के आरोप लगे जो अभी तक उच्च न्यायलय में विचाराधीन है. अब आई आई टी मंडी जो की देव भूमि हिमाचल के सबसे बड़े जिले मंडी में स्थित है, को एक दशक बाद दूसरा, नया पूर्णकालिक निर्देशक मिला है जिनका नाम  श्री "लक्ष्मीधर बेहेरा"है.किन्तु यह दुखद है की उनके निर्देशक नियुक्त करने की घोषणा के बाद एवं पद ग्रहण करने से पूर्व ही उनको बेवजह की कंट्रोवर्सी में खींच लाया गया और एक एजेंडा के तहत नरेटिव सेट कर दिया गया .  यह इसलिए हुआ क्योकि वो तिलकधारी है, श्री कृष्ण के उपासक है,सेवा भावी है , छल कपट, आडम्बर से दूर है. सूट-बूट, कोट-पेंट के बजाय कई बार धोती एवं सादा सा कुर्ता पहन, गले में तुलसी माला धारण कर अपने कर्मो का निर्वहन करते है.      प्रोफ बेहेरा के बारे में थोड़ा सा जान ले... प्रोफ बेहेरा आई आई टी कान...

नवरात्रे हुए सम्पन्न, देखते है मातारानी के पांडाल में गरबे के आयोजन में नाचने वाले कितने काफिर पर जारी होता है फतवा...

उत्तर प्रदेश में हर-हर शम्भू भजन की कॉपी गाने वाली तीन तलाक पीड़िता गायक कलाकार फ़रमानी नाज हो या फिर अलीगढ़ की रूबी खान जिसने खुद के घर में गणेशोत्सव पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की और तो और रांची की योग सिखाने वाली टीचर राफिया नाज तक को इस्लाम धर्म के तथाकथित नियमो के विपरीत जाने के आरोप पर फतवे का सामना करना पड़ा।आगे बात करे तो भारतीय क्रिकेट के स्टार मोहम्मद शमी तक के ख़िलाफ़ दशहरे की शुभकामनाएं देने के जुर्म में इस्लाम के मौलाना-मौलवियों ने फतवे जारी करने की धमकी दे डाली थी । लेकिन पुरे नो दिन के नवरात्रि निकल गए, समस्त गरबे भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गए, मेरी निगाहे टक-टकी लगाकर देश के किसी भी कोने से, मातारानी के पांडाल में उनके चारो तरफ परिक्रमा करते हुए धूम-धाम से जयकारा लगाते, संगीत पर नाचने-गाने वाले मुस्लिम काफिरो के ख़िलाफ़ फतवे का इंतजार कर रही है। इस्लाम में मूर्ति पूजा, नाचना-गाना, दूसरे धर्म के धर्म स्थलों पर जाकर माथा टेकना, यहाँ तक भारत माता की जय, वन्दे मातरम नारे लगाना तक हराम है, फिर इन मुस्लिम युवाओं के ख़िलाफ़, जो अपनी पहचान ऊँचे पजामे, जालीदार गोल टोपी, बिना मू...

आंदोलनजीवियों के हथकंडो से कब तक होते रहेंगे राजमार्ग बंधक,क्या आमजन के फंडामेंटल राइट्स की परवाह नहीं किसी को?

 दिल्ली के पास स्थित शम्भू बॉर्डर पर डेरा डाल कर तथाकथित पंजाब से आये किसानों का प्रर्दशन चल रहा है और वो देश की राजधानी दिल्ली में घुसने की मांग कर रहे है, जबकि केंद्र सरकार पिछले आंदोलन जिसमे (लालकिले पर खालिस्तानी झंडा लहराने और पुलिस को बुरी तरह पीटने) बड़ी अराजकता होने से सरकार की बुरी स्थिति हो गयी थी, से सबक लेकर इनको बॉर्डर पर ही रोकने पर आमादा है।। तथाकथित पंजाब से आये किसानों के इरादों और बातो से ऐसा प्रतीत होता है जैसे मुगलिया सल्तनत ने दिल्ली पर कूंच कर दी हो और वह दिल्ली के राजा को डरा धमका कर गद्दी से हटाना चाहते हो। जिस तरह की तस्वीरें शम्भू बॉर्डर से आ रही है उन्हें देखकर किसी भी तरीके से मासूम अन्नदाता किसानो का आंदोलन यह कहा ही नहीं जा सकता।                   आम आदमी पार्टी की सरकार वाले राज्य पंजाब से 10 हजार के लगभग इन तथाकथित अन्दोलनजीवियो का आगमन हुआ है,लगता है शायद इनको एजेंडा के तहत भेजा गया हो भारत सरकार के खिलाफ किसानो के नाम से हुड़दंग मचाकर परेशां करने का। चूँकि लोकसभा चुनाव का बिगुल अब बजने ही वाला है...