Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

यूनिफार्म से मजहबी ड्रेस तक...अलग पहचान की ज़िद, फिर अलग हो जाने पर रोना मत.

संयोग नहीं, प्रयोग है यह #हिजाब_विवाद,कट्टरता की नई पौध तैयार हो रही है, फल बहुत ही भयानक होगा.      कर्नाटक के स्कूल-कॉलेज से उपजा विवाद एक बहुत ही बड़ी साजिश प्रतीत होती है, भारत को बदनाम करने की, भारत को बाँटने की. यह मजहबी लोग नहीं जानते यह किस पौध को तैयार कर रहे है और जब यह पौध तैयार हो जाएगी और फल देने लगेगी तो जाहिर सी बात है फल भी ऐसा ही होगा. कुछ दिनों में आने वाले समय हिंदुस्तान के लिए बहुत ही डरावना होने वाला है,इसका कारण अभी की तैयार होने वाली पौध. जिसको मजहबी तहजीब में सींचा जा रहा है. केंद्र में बीजेपी की सरकार होने से वाम पंथी एवं विपक्षी दल दुखी है और अब वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है.  मुस्कान वही मानी गयी शेरनी है जिसको पांच लाख रुपये का इनाम दिया गया क्योकि उसने जय श्री राम  उद्धघोष के सामने अल्लाह हूँ अकबर क उद्धघोष किया था, ताकि और मुस्लिम लड़किया इससे प्रेरित होकर धर्म के लिए कट्टर हो. लेकिन वाकई क्या यह शेरनी है या सीखी सिखाई कट्टरता की निशानी?यह मुस्कान विद्यार्थी तो रही ही नहीं, अब यह तो ब्रेन वाश की गयी कट्टर मुस्लिम लड़की है. साजिश दे...